
Most romantic Zodiac 2025 : कुछ राशियों में जन्म से ही प्यार और समर्पण की भावना कूट-कूटकर भरी होती है. वे लोग स्वाभाविक रूप से रोमांटिक, वफ़ादार और भावनात्मक रूप से जुड़े हुए होते हैं. ज्योतिष के अनुसार, सच्चे प्यार और रोमांच की बात करें तो 3 राशियां (romantic rashi kaunsi hain) ऐसी हैं, जो राशि चार्ट में सबसे ऊपर हैं. उनका प्यार भावुक, शुद्ध और लंबे समय तक चलने वाला होता है. ये राशियां रिश्तों में समर्पण करने के लिए जानी जाती हैं, जिससे उनका साथी अपने आपको विशेष महसूस करता है. आइए जानते हैं उन राशियों के नाम और खासियत एस्ट्रोलॉजर अनिल गुप्ता से...
बस इस नाम को लाल कलम से लिखना है 108 बार, हनुमान जी आपकी सभी विश करेंगे पूरी
पहली राशि है - सिंह (Leo)
इस राशि के लोगों को पता होता है, सामने वाले को कैसे प्रभावित करना है. ये अपने पार्टनर को गिफ्ट देते हैं, नई जगह पर घुमाने के लिए ले जाते हैं और डिनर प्लान करते हैं. जिससे उनका पार्टनर हमेशा खुश रहता है.
दूसरी राशि है- मिथुन (Gemini)
इस राशि के लोग मृदुभाषी होते हैं. ये लोग इतनी प्यारी बातें करते हैं कि लोग इनकी तरफ आकर्षित हो जाते हैं और कोई भी इनकी बात में आ जाता है.
तीसरी राशि है - मीन (Pisces)
इस राशि के लोगों का शायराना अंदाज होता है. सामने वाले को कैसे शीशे में उतारना है, इनको अच्छे से पता होता है. यही कारण है लोग इनसे आसानी से प्रभावित हो जाते हैं.
ये राशि भी होती है प्यार के मामले में अच्छी
तुला राशि के लोग भी प्यार के मामले में बहुत अच्छे होते हैं. ये लोग बहुत इमोशनल होते हैं, यही काऱण है लोग इनके प्यार में आसानी से पड़ जाते हैं.
कर्क राशि के जातक भावनाओं में गहराई से जुड़े होते हैं. यह बहुत केयरिंग स्वभाव के होते हैं. इनके अंदर दूसरों को प्यार और दुलार का एहसास कराने की स्वाभाविक क्षमता होती है. जिसके कारण लोग इनसे अपनापन महसूस करते हैं और जल्दी कनेक्ट हो जाते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं