Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया पर 50 साल बाद बन रहा है दुर्लभ संयोग, जानें खरीदारी के लिए सबसे शुभ मुहूर्त

Akshaya Tritiya 2022: वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2022) का त्योहार मनाया जाता है. इस साल अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) 3 मई 2022 को मनाई जाएगी.

Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया पर 50 साल बाद बन रहा है दुर्लभ संयोग, जानें खरीदारी के लिए सबसे शुभ मुहूर्त

Akshaya Tritiya 2022: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस बार अक्षय तृतीया मंगल रोहिणी नक्षत्र के शोभन योग में मनाई जाएगी.

खास बातें

  • ज्योतिष के मुताबिक अक्षय तृतीया पर बन रहा है शुभ संयोग
  • मान्यतानुसार अक्षय तृतीया के दिन खरीदारी करना है शुभ
  • ग्रहों का बन रहा है दुर्लभ संयोग

Akshaya Tritiya 2022: पंचांग के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2022) का त्योहार मनाया जाता है. इस साल अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) 3 मई 2022 को मनाई जाएगी. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के मुताबिक इस बार की अक्षय तृतीया मंगल रोहिणी नक्षत्र (Rohini Nakshatra) के शोभन योग (Shobhana Yoga) में मनाई जाएगी. माना जा रहा है कि इस बार अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के दिन ऐसा शुभ संयोग तरकीबन 50 वर्षों बाद बन रहा है. मान्यता है कि इस शुभ संयोग (Auspicious Yoga) में दान करने का फल कई गुणा अधिक बढ़ जाता है.

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अक्षय तृतीया पर कुछ ऐसा रहेगा ग्रहों का संयोग

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस बार अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के दिन 2 ग्रह अपनी उच्च राशि में रहेंगे. बताया जा रहा है कि वैशाख शुक्ल तृतीया (Vaishakh Shukla Tritiya) पर चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृषभ (Taurus) में होंगे. इसके अलावा शुक्र (Venus) अपनी उच्च राशि मीन (Pisces) में विराजमान रहेंगे. वहीं शनि (Shani) स्वराशि कुंभ (Aquarius) में और गुरू स्वराशि मीन में मौजूद रहेंगे. ग्रहों के योग से बने दुर्लभ संयोग (Rare Coincidence) में मांगलिक कार्य करना शुभ माना जा रहा है. मान्यता यह भी है कि इस शुभ संयोग खरीदारी (Akshaya Tritiya Shopping Muhurat) करना भी अत्यंत शुभ रहेगा. 

अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त (Akshaya Tritiya Shubh Muhurat) 

पंचांग के मुताबिक अक्षय तृतीया तिथि की शुरुआत 3 मई 2022 सुबह 5 बजकर 18 मिनट पर होगी. वहीं अक्षय तृतीया तिथि का समापन 4 मई सुबह 7 बजकर 32 मिनट पर होगा. इसके अलावा रोहिणी नक्षत्र (Rohini Nakshatra) 4 मई 2022 की सुबह 3 बजकर 18 मिनट तक रहेगा. 

सिटी सेंटर: हनुमान मंदिर के सेवादार यूसुफ पेश कर रहे भाईचारे की मिसाल

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)