Akshaya Tritiya 2022: हिंदू पंचांग (Panchang) के अनुसार वैशाख मास (Vaishakh Maas) के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) मनाई जाती है. इस साल अक्षय तृतीया 03 मई 2022 यानी मंगलवार को मनाई जाएगी. अबूझ मुहूर्त होने के कारण किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत इस दिन की जा सकती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन किया गया कोई भी कार्य कभी निष्फल नहीं होता है. यही वजह है कि लोग घरों में वैवाहिक कार्यक्रम, धार्मिक अनुष्ठान, गृह प्रवेश, व्यापार, जप-तप और पूजा-पाठ करने के लिए अक्षय तृतीया के दिन को ही चुनते हैं. सोशल मीडिया के जमाने में लोग अक्षय तृतीया पर एक-दूसरे को व्हाट्सएप और फेसबुक पर मैसेज और विशेज भेजकर अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं भी देते हैं. ऐसे में आप भी अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और चाहने वालों को बेहतरीन कोट्स, मैसेजेस और फोटोज भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.
आज से ही आपके यहां धन की बरसात हो
मां लक्ष्मी का वास हो
संकटों का नाश हो
उन्नति का सिर पर ताज हो
और घर में शांति का वास हो
शुभ अक्षय तृतीया
आपको जीवन में सारी खुशियां मिलें
आपके जीवन में कभी कोई दुख न आए
अक्षय तृतीया की ढेर सारी शुभकामनाएं
क्षय हो जाए ईर्ष्या का
जीत जाए प्यार
और मुंह काला हो नफ़रत का
सभी को अक्षय तृतीया की
हार्दिक शुभकामनाएं
लक्ष्मी क वास हो
संकटों का नाश हो
शांति का वास हो
हैप्पी अक्षय तृतीया
बैठकर जिसमें लक्ष्मी मां है आई
देने आपके परिवार को खुशियां और अक्षय तृतीया की बधाई
अक्षय तृतीया की बधाई
लक्ष्मी माता का नूर आप पर बरसे
हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे
भगवान आपको दे इतना धन
की आप चिल्लर को तरसे
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई
खुशियां आस पास घूमती रहे
धन की हो भरमार, मिले अपनों का प्यार
ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्यौहार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं