चैत्र नवरात्रि के आखिरी दिन राम नवमी मनाई जाती है. मान्यता है कि इसी दिन भगवान विष्णु ने अयोध्या के राजा दशरथ की पहली पत्नी कौशल्या की कोख से भगवान राम के रूप में मनुष्य जन्म लिया था. इस वजह से दुर्गा के नवें रूप महागौरी की पूजा के साथ ही भगवान राम को भी पूजा जाता है. इसलिए चैत्र नवरात्रि का खास महत्व होता है. तो आप इस राम नवमी को यहां दिए जा रहे मैसेजेस से और भी खास बनाएं.
Ram Navmi 2019: इस बार दो दिन मनाई जाएगी राम नवमी, जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
अयोध्या के वासी राम,
रघु कुल के कहलाए राम,
पुरुषो में हैं उत्तम राम,
सदा जपो श्री राम का नाम !!!
Happy Ram Navami
मन राम का मंदिर है,
यहां उसे विराजे रखना,
पाप का कोई भाग ना होगा,
बस राम को थामे रखना !!!
Happy Ram Navami
राम नाम का फल है मीठा,
कोई चख के देख ले,
खुल जाते हैं भाग,
कोई पुकार के देख ले !!!
Happy Ram Navami 2019
क्रोध को जिसने जीता है, जिनकी भार्या सीता हैं !
जो भरत शत्रुघ्न लक्ष्मण के हैं भ्राता, जिनके चरणों में हैं हनुमंत लला !
वो पुरुषोत्तम राम हैं, भक्तो में जिनके प्राण हैं !
ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को, कोटि कोटि प्रणाम हैं !!
Happy Ram Navami
राम न जाने हिन्दू क्या, राम न जाने मुस्लिम !
राम तो सुनते उन भक्तों की, जिनके कर्मों में धर्म है !
जिनकी वाणी में सत्य है, जिनके कथन से कोई दिल न दुखे !
जिनके जीवन में पाप न बसे, जो सदमार्ग पर चलता है,
राम तो बस उसी में मिलता है !!
Happy Ram Navami
नवमी तिथि मधुमास पुनीता,
शुक्ल पक्ष अभिजीत नव प्रीता,
मध्य दिवस अति शीत न घामा,
पवन काल लोक विश्रामा !!!
Happy Ram Navami.
श्री रामचंद्र कृपालु भज
मन हरण भवभय दारुणम्।
नवकंज लोचन, कंज मुख,
कर कंज, पद कंजारुणम्।
राम नवमी की हार्दिक बधाई!
गुणवान तुम, बलवान तुम,
भक्तों को देते हो वरदान तुम,
भगवान तुम, पालनहार तुम,
मुश्किल को कर देते आसान तुम !!
जय श्री राम !!!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं