विज्ञापन

Rakshabandhan 2024: पूरे 90 साल बाद रक्षाबंधन पर बन रहे हैं 4 अद्भुत संयोग, जान लीजिए राखी बांधने का सही समय

इस साल रक्षाबंधन पर कई शुभ संयोग बन रहे हैं. जानिए भद्राकाल से लेकर राखी बांधने तक के शुभ मुहूर्त के बारे में.

Rakshabandhan 2024: पूरे 90 साल बाद रक्षाबंधन पर बन रहे हैं 4 अद्भुत संयोग, जान लीजिए राखी बांधने का सही समय
जानिए रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त के बारे में.

Rakshabandhan 2024: रक्षाबंधन का त्योहार ऐसा त्योहार है जो भाई-बहन के रिश्ते को और भी ज्यादा मजबूत करता है. इस साल आने वाला रक्षाबंधन इस रिश्ते के लिए और भी शुभ साबित होने वाला है. ज्योतिषियों का दावा है कि इस साल चार शुभ संयोग बन रहे हैं. ये ऐसा अद्भुत संयोग है जो भाई बहनों के रिश्ते की डोर को और भी मजबूत करेगा. इस साल का वैदिक पंचांग अगर देखें तो रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा. इस बार रक्षाबंधन पर सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, शोभन योग के साथ ही श्रवण नक्षत्र एक साथ पड़ने का महासंयोग बन रहा है. इतना ही नहीं इसी दिन सावन का आखिरी सोमवार (Sawan Somwar) भी पड़ने जा रहा है. ये सब मिलकर इस दिन को बेहद शुभ बना रहे हैं.

कब है हरतालिका तीज, जानिए अखंड सौभाग्य के लिए रखे जाने वाले इस व्रत की तिथि, महत्व और पूजा विधि

इतने समय तक रहेगा संयोग

ये चार अद्भुत संयोग 19 अगस्त को सुबह से शुरू होंगे और रात 8 बजकर 40 मिनट तक रहेंगे. इस समय तक सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग का प्रभाव सबसे ज्यादा होगा. इन दोनों के योग के प्रभाव वाले समय पर बहन अपने भाई को राखी बांधती हैं तो भाइयों पर आने वाली सारी बलाएं दूर हो सकती हैं. इतना ही नहीं इस योग के प्रभाव से भाई को निरोगी होने का वरदान भी मिलेगा.

कब तक रहेगी पाताल लोक की भद्राकाल?

18 अगस्त की रात 2 बजकर 21 मिनट से ही भद्रा की शुरुआत हो जाएगी. भद्रा का काल (Bhadra Kaal) अगले दिन यानी कि 19 अगस्त को दोपहर एक बजकर 24 मिनट तक जारी रहेगा. इस भद्रा को पाताल लोक की भद्रा माना जाएगा. राखी के लिए यह समय बिलकुल शुभ नहीं माना जा रहा है. इसलिए 19 अगस्त को भी भद्रा काल खत्म होने के बाद से ही राखी बांधने का सिलसिला शुरू होगा.

यह है शुभ समय

भद्राकाल के बाद से जो समय शुरु होगा यानी कि 19 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 26 मिनट के बाद से राखी बांधना शुभ होगा. यह शुभ समय-शाम 6 बजकर 25 मिनट तक जारी रहेगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Monsoon Diet: न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया मॉनसून में कैसा होना चाहिए खानपान | Monsoon

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com