विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2019

Raksha Bandhan: इस तरह सजाएं राखी की थाली, जानिए राखी बांधने का सही तरीका और पूजा-विधि

Raksha Bandhan: रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) को स्पेशल बनाने के लिए आप राखी की थाली को स्पेशल तरीके से सजाएं. उसके लिए थाली में यहां दी गई सामग्री को रखें और राखी बांधने की पूजा-विधि को भी अपनाएं.

Raksha Bandhan: इस तरह सजाएं राखी की थाली, जानिए राखी बांधने का सही तरीका और पूजा-विधि
राखी की थाली ऐसे सजाएं...
नई दिल्ली:

Raksha Bandhan: राखी भाई-बहन का सबसे बड़ा त्योहार है. इस दिन बहनें शुभ मुहूर्त पर अपने भाइयों की कलाई पर राखी (Rakhi) बांधती हैं, बदले में भाई बहन को जिंदगी भर रक्षा करने का वचन देता है. इसके साथ ही भाई बहन को देता है बहुत सारे गिफ्ट्स और पैसे. अब अगर भाई इस रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2019) आप पर इतना प्यार बरसाए तो बहनों का फर्ज भी बनता है कि वो इस राखी को और स्पेशल बनाएं. रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) को स्पेशल बनाने के लिए आप राखी की थाली को स्पेशल तरीके से सजाएं. उसके लिए थाली में यहां दी गई सामग्री को रखें और राखी बांधने की पूजा-विधि को भी अपनाएं.

Raksha Bandhan: फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हज़ार किलो की मेरी बहना है...पढ़िए राखी स्पेशल Status

राखी थाली में रखें ये सामग्री
रोली, कुमकुम, अक्षत (साबुत चावल), पीली सरसों के बीज, दीपक, राखी, नारियल, मिठाई और भाई के लिए कपड़े या रूमाल रखें.   

Raksha Bandhan 2019: इस रक्षाबंधन लगाएं आसानी से बनने वाले ये मेहंदी डिज़ाइन्स

राखी बांधने की पूजा विधि
रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र, संपन्‍नता और खुशहाली की कामना करती हैं. वहीं भाई अपनी बहन को कपड़े, गहने, पैसे, तोहफे या कोई भी भेंट देकर उनकी रक्षा का वचन देते हैं. रक्षाबंधन के दिन अपने भाई को इस तरह राखी बांधें: 
- सबसे पहले राखी की थाली सजाएं. इस थाली में रोली, कुमकुम, अक्षत, पीली सरसों के बीज, दीपक और राखी रखें. 
- इसके बाद भाई को तिलक लगाकर उसके दाहिने हाथ में रक्षा सूत्र यानी कि राखी बांधें. 
- राखी बांधने के बाद भाई की आरती उतारें. 
- फिर भाई को मिठाई खिलाएं. 
- अगर भाई आपसे बड़ा है तो चरण स्‍पर्श कर उसका आशीर्वाद लें. 
- अगर बहन बड़ी हो तो भाई को चरण स्‍पर्श करने चाहिए. 
- राखी बांधने के बाद भाइयों को इच्‍छा और सामर्थ्‍य के अनुसार बहनों को भेंट देनी चाहिए. 
- ब्राह्मण या पंडित जी भी अपने यजमान की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधते हैं. 
- ऐसा करते वक्‍त इस मंत्र का उच्‍चारण करना चाहिए: 
ॐ येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबलः।
तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल।।

Rakhi 2019: इस रक्षाबंधन भाई-बहन इन मैसेजेस के जरिए जताएं एक-दूसरे के लिए प्यार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com