विज्ञापन

Premanand Maharaj tips : प्रेमानंद महाराज ने बताया कैसे करनी चाहिए छात्रों को पढ़ाई, आप भी करिए फॉलो

एक छात्र ने सवाल किया कि इस दौरान परीक्षा चल रही है, ऐसे में नामजप में तो मन लग रहा है लेकिन, पढ़ाई में मन नहीं लगता. बस मन करता है नामजप ही करता रहूं, जिसके जवाब में प्रेमानंद जी ने क्या कहा, आइए जानते हैं...

Premanand Maharaj tips : प्रेमानंद महाराज ने बताया कैसे करनी चाहिए छात्रों को पढ़ाई, आप भी करिए फॉलो
हाल ही में एक भक्त ने अध्ययन से जुड़े कुछ सवाल किए थे जिसका जवाब हर छात्र को जानना चाहिए. 

Premanand maharaj tips for students : प्रेमानंद जी महाराज का प्रवचन आज देश में ही नहीं बल्कि विदेश में रह रहे लोगों को भी सनातन धर्म के प्रति प्रेरित कर रहा है. उनके सत्संग की वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. दरअसल प्रेमानंद जी महाराज के सत्संग में भक्त सवाल भी करते हैं जिसका बड़ी ही सरलता के साथ प्रेमानंद जी महाराज जवाब देते हैं. जिससे लोगों के दिमाग में चल रही दुविधाएं दूर हो जाती है. हाल ही में एक भक्त ने अध्ययन से जुड़े कुछ सवाल किए थे जिसका जवाब हर छात्र को जानना चाहिए.... 

Vishnu puja niyam : मोहिनी एकादशी पर ऐसे करिए श्री हरि की पूजा-अर्चना,न करें कोई गलती

प्रेमानंद जी से जानें कैसे लगाएं पढ़ाई में मन - Learn from Premananda ji how to concentrate on studies

एक छात्र ने सवाल किया कि इस दौरान परीक्षा चल रही हैं ऐसे में नामजप में तो मन लग रहा है लेकिन, नामजप के कारण पढ़ाई में मन नहीं लगता. बस मन करता है नामजप ही करता रहूं. इसके जवाब में प्रेमानंद जी महाराज ने एकाग्रता का संदेश दिया. उन्होंने कहा जब पढ़ाई पूरी हो जाएगी, तो ये भक्ति आपको पूर्णता में पहुंचा देगी. प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि आप जो भी काम करो बड़े उसे शिद्दत के साथ करिए.इससे आपका हर काम सफल होगा. आप जब भी पढ़ाई करें एकाग्र मन करके करें. इससे आप पढ़ाई में मन लगा सकेंगे. 

आपको बता दें कि वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज जी से मिलने के लिए आम लोग ही नहीं बल्कि नामचीन लोग भी पहुंचते हैं. अब तक प्रेमानंद जी महाराज से विराट कोहली, अनुष्का, खली, रवि किशन, हेमा मालिनी जैसे नामचीन लोग मिल चुके हैं और प्रेश्न भी किए हैं. संत प्रेमानंद से अफ्रीकन सिंगर रायवन्नी भी मिल चुके हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com