Pradosh Vrat 2021: हिंदू धर्म में हर एक व्रत और त्योहार का खास महत्व होता है. इसी प्रकार प्रदोष व्रत का भी विशेष महत्व है. प्रदोष व्रत माघ मास के शुक्ल और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है. यह व्रत भगवान शिव को समर्पित है. मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना व व्रत करने से भक्त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इस बार माघ महीने में शुक्ल पक्ष का प्रदोष व्रत 24 फरवरी 2021 को है.
प्रदोष व्रत की तिथि और शुभ मुहूर्त
माघ शुक्ल त्रयोदशी तिथि प्रारंभ- 24 फरवरी को शाम 06 बजकर 05 मिनट पर
त्रयोदशी तिथि समाप्त- 25 फरवरी को शाम 05 बजकर 18 मिनट पर
प्रदोष व्रत पर इस विधि से करें पूजा
- इस पवित्र दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ- सुथरे कपड़े पहनें.
-पूजा के स्थान पर गंगा जल का छिड़काव कर साफ करें.
- भगवान शिव की मूर्ति को स्नान कराएं.
- भगवान शिव की मूर्ति को चंदन लगाएं.
- पूजा के बाद व्रत के नियमों का पालन कर व्रत करें.
- प्रदोष काल में प्रदोष व्रत की कथा सुनें व पढ़ें और पूजन करें.
- सफेद चीजों का भोग अर्पित करें.
- भगवान शिव की आरती के बाद भोग सभी में बांटें और खुद भी ग्रहण करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं