Lord Shiva Mantra: हिन्दू धर्म में भगवान शिव को देवों के देव कहा जाता है. महादेव (Mahadev) को उनकी दया और करुणा के लिए भी जाना जाता है. दुनिया के अलग-अलग कोनों में रहने वाले लोग महादेव की पूजा-अर्चना करते हैं और उन्हें प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं. कहा जाता है कि कुछ ऐसे मंत्र (Mantra) हैं जो भक्तों को अपने आराध्य शिव को प्रसन्न करने में सहायता करते हैं. इन मंत्रों का जाप करने से ना सिर्फ शिव जी खुश होते हैं बल्कि माना जाता है कि ये भक्तों के चित्त को भी प्रसन्न करते हैं.
महादेव को प्रसन्न करने वाले मंत्र | Mantras to Please Lord Shiva
ॐ नमः शिवाय
यह शिव जी का सबसे जानामाना और आम मंत्र है जिसका अर्थ है कि मैं शिव जी के समक्ष झुकता हूं. कहा जाता है कि इस मंत्र का जाप प्रतिदिन 108 बार किया जाए तो यह व्यक्ति के शरीर और दिमाग को शांत करता है और महादेव की उसपर कृपा होती है.
ॐ नमो भगवते रुद्राय नमः
इस मंत्र को रुद्र मंत्र (Rudra Mantra) कहते हैं. माना जाता है कि ये मंत्र शिव जी तक आपकी सभी मनोकामनाएं पहुंचाता है.
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् |
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् ||
यह महामृत्युंजय जाप है जिसका अर्थ है कि हम त्रिनेत्र को पूजते हैं जो सुगंधित हैं और हमारा पोषण करते हैं. जैसे फल शाखा के बंधन से मुक्त हो जाता है वैसे ही हम भी मृत्यु और नश्वरता से मुक्त हो जाएं.
ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि
तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्!
यह शिव गायत्री मंत्र (Shiv Gayatri Mantra) है जिसे सर्वशक्तिशाली माना जाता है. इसे व्यक्ति को सुख और शांति की प्राप्ति होती है.
करचरणकृतं वाक् कायजं कर्मजं वा श्रवणनयनजं वा मानसंवापराधं ।
विहितं विहितं वा सर्व मेतत् क्षमस्व जय जय करुणाब्धे श्री महादेव शम्भो ॥
कहा जाता है कि महादेव से अपने कर्मों की क्षमाप्राप्ति के लिए इस मंत्र का जाप किया जाता है. माना जाता है कि भक्त के यत्न देखकर महादेव प्रसन्न होते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं