राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narender Modi) ने क्रिसमस (Christmas) के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, "सभी देशवासियों, विशेषकर भारत और भारत से बाहर सभी ईसाई भाई-बहनों को क्रिसमस की हार्दिक बधाई (Happy Christmas Wishes). यह दिन, अपने परिजनों एवं मित्रों के साथ मिल-जुलकर, सभी की शांति और खुशहाली की कामनाओं का अवसर है. यह त्योहार हमारे देश और हमारी साझी धरती के लिए खुशियों से भरा हो."
सभी देशवासियों, विशेषकर भारत और भारत से बाहर सभी ईसाई भाई-बहनों को क्रिसमस की हार्दिक बधाई। यह दिन, अपने परिजनों एवं मित्रों के साथ मिल-जुलकर, सभी की शान्ति और खुशहाली की कामनाओं का अवसर है। यह त्योहार हमारे देश और हमारी साझी धरती के लिए खुशियों से भरा हो — राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 25, 2018
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, "सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं (Merry Christmas) हम ईसा मसीह (Jesus Christ) के महान उपदेशों और करुणामयी व समान समाज बनाने की दिशा में उनके प्रयासों का स्मरण करते हैं."
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस अवसर पर ट्विटर पर एक ग्रीटिंग कार्ड साझा किया.
Merry Christmas to you all! pic.twitter.com/MdIVF1VO3n
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 25, 2018
यही नहीं, 25 दिसंबर के मौके पर गूगल (Google) ने भी डूडल (Doodle) बनाकर क्रिसमस (Christmas) की बधाई हैपी हॉलिडेज़ (Happy Holidays) के जरिए दी.
बता दें, क्रिसमस (Tuesday, 25 December) से ठीक सातवें दिन नया साल 2019 (New Year 2019) शुरू हो जाएगा.
इनपुट - आईएएनएस
वीडियो - डल झील में क्रिसमस की धूम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं