Paush amawasya 2024 : पौष अमावस्या विशेष रूप से पुण्य मानी जाती है. इस दिन स्नान, दान, करना बहुत शुभ माना जाता है. पौष अमावस्या के दिन कई लोग खासतौर पर गंगा स्नान करने के लिए जाते हैं, क्योंकि यह दिन पुण्य प्राप्ति के लिए महत्वपूर्ण होता है. लेकिन लोग साल की आखिरी अमावस्या की तारीख को लेकर बहुत कंफ्यूज हैं; कोई 30 दिसंबर मनाने की बात कह रहा है तो कुछ 31 दिसंबर. ऐसे में हम सही मायने में पौष अमावस्या किस दिन है आपको बताने जा रहे हैं ताकि आप इस महत्वपूर्ण तिथि पर पूर्ण प्राप्त करने से वंचित न रह जाएं.
महाकुंभ से जुड़ी सभी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-https://special.ndtv.com/kumbh-2025-171/पौष अमावस्या कब है 2024 - When is paush amavasya
पंचांग के अनुसार, इस साल पौष माह की आखिरी अमावस्या तिथि 30 दिसंबर को सुबह 4: 01 मिनट से शुरू हो रही है और समापन 31 दिसंबर को सुबह 3:56 मिनट पर. उदयातिथि पड़ने के कारण पौष अमावस्या 30 दिसंबर को मनाई जाएगी.
पौष अमावस्या शुभ मुहूर्त 2024 - Paush amavasya muhurat
इस दिन 3 मुहूर्त पड़ रहे हैं जिसमें स्नान दान और स्नान कर सकते हैं.
ब्रह्म मुहूर्त 30 दिसंबर सुबह 5:16 मिनट से सुबह 6:11 मिनट तक.
स्नान दान का मुहूर्त 5:24 मिनट से 6:19 तक रहेगा.
विजय मुहूर्त 1:57 मिनट से 2:38 मिनट तक होगा.
वहीं, अशुभ मुहूर्त 8:23 मिनट से 9:40 मिनट तक रहेगा.
पौष अमावस्या को क्या करें - What should to so on somvati amavasya
- इस दिन सुबह सूर्योदय से पहले पवित्र नदियों में स्नान करना बहुत शुभ माना जाता है.
- इस दिन शिवलिंग पर जल, दूध, घी, शहद और बेलपत्र अर्पित करें. साथ ही "ॐ नमः शिवाय" का जाप करें.
- चंद्रमा को सफेद पुष्प, दही, चीनी और जल अर्पित करें.
- इस दिन गरीबों और जरूरतमंदों को वस्त्र, अन्न, धन, या अन्य दान देना लाभकारी माना जाता है.
- सोमवती अमावस्या को पितरों की पूजा और तर्पण भी विशेष रूप से किया जाता है.
- इस दिन विशेष रूप से "महामृत्युञ्जय मंत्र" का जाप करने से जीवन की परेशानियां कम होती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं