विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2021

Papmochani Ekadashi 2021: कब है पापमोचनी एकादशी, जानिए महत्व, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

Papmochani Ekadashi 2021 Date: हिंदू धर्म में चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि का काफी महत्व है. यह एकादशी पापमोचनी एकादशी कही जाती है.

Papmochani Ekadashi 2021: कब है पापमोचनी एकादशी, जानिए महत्व, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त
Papmochani Ekadashi 2021: हिंदू धर्म में चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि का काफी महत्व है.
नई दिल्ली:

Papmochani Ekadashi 2021: हिंदू धर्म में चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि का काफी महत्व है. यह एकादशी पापमोचनी एकादशी कही जाती है. इस बार यह एकादशी 7 अप्रैल 2021 को है. इस एकादशी पर पूरे विधि विधान से भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. मान्यताओं के अनुसार, इस खास और पवित्र दिन पूजा-पाठ और व्रत करने से लोगों को पापों से मुक्ति मिलती है. इसलिए इस एकादशी को पापमोचनी एकादशी कहा जाता है. इसके अलावा इस दिन व्रत करने से जीवन में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है.

पापमोचनी एकादशी व्रत का शुभ मुहूर्त
एकादशी तिथि आरंभ: 07 अप्रैल, बुधवार रात 02: 09 मिनट से.
एकादशी तिथि समाप्त: 08 अप्रैल, गुरुवार रात 02:28 पर
हरिवासर समाप्त होने का समय: 08 अप्रैल, गुरुवार सुबह 08: 40 पर
एकादशी व्रत पारण मुहूर्त: 08 अप्रैल, गुरुवार दोपहर 01: 39 मिनट से शाम 04:11 मिनट तक.

इस विधि से करें पूजा

 - एकादशी के दिन सुबह सूर्योदय से पहले उठें

 - उठने के बाद स्नान करके साफ-सुथरे कपड़े पहनें और व्रत का संकल्प लें.

 -  भगवान विष्णु को दीप, चंदन, धूप और फल अर्पित करें और पूरे विधि-विधान के साथ पूजा करें.

 -  भगवान की आरती करें और व्रत कथा सुनें.

 -  रात्रि के समय सोएं नहीं, बल्कि भजन-कीर्तन करके जागरण करें.

 -  व्रत खोलने से पहले किसी ब्राह्मण को भोजकर कराएं और दान दें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com