Shani Tryodashi 2025 : शनि त्रयोदशी शनिदेव की पूजा के लिए समर्पित है. इस दिन आप शनि ग्रह से जुड़े उपाय कर सकते हैं. शनि देव को न्याय का देवता माना जाता है. यह कर्मों के हिसाब से फल देते हैं. इस दिन सही तरीके से पूजा अर्चना करके शनि देव को प्रसन्न कर सकते हैं. साथ ही इस दिन विशेष तरह के भोग शनि देव को अर्पित करके उनका आशीर्वाद पा सकते हैं. तो आइए जानते हैं शनि त्रयोदशी को किस तरीके से पूजा करें और क्या भोग चढ़ाएं और साल 2025 में त्रयोदशी व्रत किस दिन रखा जाएगा.
Mahakumbh mela 2025 : कुंभ कितने प्रकार के होते हैं, यहां जानिए
शनि त्रयोदशी व्रत 2025 - Shani Triyodashi Vrat 2025
इस साल शनि त्रयोदशी 11 जनवरी 2025 को सुबह 8:21 मिनट से शुरू होकर 12 जनवरी 2025 को सुबह 6:33 मिनट तक रहेगी.
शनि प्रदोष पूजा मुहूर्त 2025वहीं, शनि प्रदोष पूजा का मुहूर्त 11 जनवरी को 5:43 मिनट से लेकर 8:26 मिनट तक रहेगा.
ये तो बात हो गई शनि त्रयोदशी की पूजा मुहू्र्त और तारीख की अब आते हैं शनि त्रयोदशी के भोग पर.
शनि त्रयोदशी को क्या भोग चढ़ाएं
इस दिन आप काला चना भी भोग के रूप में लगा सकते हैं. यह चीज भगवान शनि को बेहद प्रिय है. मान्यता है कि शनि देव को काला चना अर्पित करने से जीवन में आने वाली समस्याओं से राहत मिल सकती है. यह भोग लगाने से आपको शनि की साढे़ साती का भी प्रभाव कम कर सकता है.
काले तिल के लड्डू को भी आप शनि देव को अर्पित कर सकती हैं. यह भी शनि देव को बेहद प्रिय है. इसके अलावा आप काले तिल के चढ़ावे से शनि के नकारात्मक प्रभावों को कम कर सकते हैं. जिनकी कुंडली में शनि की साढ़ेसाती है उन्हें खासतौर से तिल के लड्डू शनिदेव को अर्पित करना चाहिए.
खिचड़ी का भी भोग आप शनि देव को अर्पित कर सकते हैं. आप उड़द की दाल का भोग शनिदेव को चढ़ा सकते हैं. इससे भी आपको शुभ फल प्राप्त होगा. यह भोग शनिदेव को अर्पित करने के बाद इसका खुद भी सेवन करें. इससे आपको लाभ मिलेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं