Diwali 2024 Bhog: हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या के दिन दिवाली (Diwali 2024) का महापर्व मनाया जाता है. ये दिन हिंदू समुदाय के लिए बड़ा ही पावन दिन है. इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की विधिवत पूजा की जाती है. इस दिन तरह तरह के पकवान और मिठाई बनाकर भगवान को भोग (Diwali Bhog) लगाया जाता है. माना जाता है कि पसंदीदा भोग लगाए जाने पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश काफी प्रसन्न होते हैं और जातक को परिवार समेत सुख समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं. अगर आप भी दिवाली पूजा में मां लक्ष्मी और भगवान गणेश (Goddess Lakshmi) (Lord Ganesha) का पसंदीदा भोग चढ़ाना चाहते हैं तो यहां उनके पसंदीदा भोग दिए गए हैं.
मां लक्ष्मी और भगवान गणेश को चढ़ाएं ये प्रिय भोग maa Laxmi and lord ganesha favorite bhog
- दिवाली की पूजा में आप मां लक्ष्मी और भगवान गणेश को मिठाइयों से प्रसन्न कर सकते हैं. मिठाइयों में आप बर्फी, रसगुल्ला, पेड़ा, गुलाब जामुन और मोतीचूर के लड्डू भोग में चढ़ा सकते हैं. मां लक्ष्मी को खीर बहुत पसंद है, आप खीर बनाकर अर्पित कर सकते हैं. दूध में केसर मिलाकर इसकी खीर बनाएं और पूजा में चढ़ाएं.
- भगवान गणेश को मोतीचूर के लड्डू पसंद हैं. आप उन्हें मोतीचूर के लड्डू और बेसन की बर्फी चढ़ा सकते हैं. आप दिवाली पूजा में केसर का हलवा या पंजीरी का भोग भी लगा सकते हैं. दूध का भोग मां लक्ष्मी को बहुत प्रिय है. कई तरह की सफेद मिठाइयां आप भोग में शामिल कर सकते हैं.
- फलों की बात करें तो आप केले, सेब आदि चढ़ा सकते हैं. इसके साथ साथ बाजार में मिलने वाले मौसमी फल भी भगवान को प्रसन्न करेंगे. आप गन्ने का भोग लगा सकते हैं. इससे मां लक्ष्मी बहुत प्रसन्न हो जाएंगी. इसके अलावा आप सिंघाड़ा और सीताफल को भी भोग में रख सकते हैं. इन दोनों ही चीजों को सुख और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है.
- दिवाली पूजा में जटा वाला नारियल और पान का बीड़ा जरूर अर्पित करना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी जरूर प्रसन्न होंगी. मां लक्ष्मी को आप तुलसी दल जरूर अर्पित करें लेकिन ये भगवान गणेश को अर्पित ना करें. भगवान गणेश को आप कुशा या दूर्वा अर्पित करें. इससे भगवान गणेश प्रसन्न हो जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं