बद्रीनाथ मंदिर में बढ़ी दर्शनार्थियों की संख्या, अब तक 1 लाख भक्तों ने किए दर्शन

उत्तराखंड के बद्रीनाथ मंदिर में अब तक करीब एक लाख भक्त दर्शन कर चुके हैं. बता दें कि लॉकडाउन के बाद मंदिर खुलने के पश्चात से बद्रीनाथ मंदिर में दर्शनार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. अब तक लगभग 1 लाख भक्त बद्रीनाथ मंदिर के दर्शन कर चुके हैं.

बद्रीनाथ मंदिर में बढ़ी दर्शनार्थियों की संख्या, अब तक 1 लाख भक्तों ने किए दर्शन

बद्रीनाथ मंदिर में बढ़ी दर्शनार्थियों की संख्या, अब तक 1 लाख भक्तों ने किए दर्शन

उत्तराखंड:

उत्तराखंड के बद्रीनाथ मंदिर में अब तक करीब एक लाख भक्त दर्शन कर चुके हैं. बता दें कि लॉकडाउन के बाद मंदिर खुलने के पश्चात से बद्रीनाथ मंदिर में दर्शनार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. यहां चमोली की डीएम स्वाति भदौरिया ने बताया, कि अब तक लगभग 1 लाख भक्त बद्रीनाथ मंदिर के दर्शन कर चुके हैं. मंदिर में भक्तों के लिए सैनिटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है.

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते बंद हुए बदरीनाथ धाम के कपाट 15 जून को खोले गए थे. 1 जुलाई से बदरीनाथ धाम में रहने वाले स्थानीय लोगों को दर्शनों को इजाजत मिली थी. इसके बाद 25 जुलाई से शर्तों के साथ धाम को सभी के लिए खोल दिया गया था. वहीं, अब बदरीनाथ की चोटियों में बर्फबारी शुरु हो गई है. ऐसे में 19 नवंबर से धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Badrinath Dham: बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले, पीएम मोदी की ओर से की गई पहली पूजा