उत्तराखंड के बद्रीनाथ मंदिर में अब तक करीब एक लाख भक्त दर्शन कर चुके हैं. बता दें कि लॉकडाउन के बाद मंदिर खुलने के पश्चात से बद्रीनाथ मंदिर में दर्शनार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. यहां चमोली की डीएम स्वाति भदौरिया ने बताया, कि अब तक लगभग 1 लाख भक्त बद्रीनाथ मंदिर के दर्शन कर चुके हैं. मंदिर में भक्तों के लिए सैनिटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है.
Uttarakhand: Around 1 lakh devotees have visited Badrinath Temple in this season, till now
— ANI (@ANI) November 3, 2020
Adequate measures for sanitisation, and thermal scanning of devotees taken, says Swati Bhadoriya, DM Chamoli pic.twitter.com/vFJ00aWgwO
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते बंद हुए बदरीनाथ धाम के कपाट 15 जून को खोले गए थे. 1 जुलाई से बदरीनाथ धाम में रहने वाले स्थानीय लोगों को दर्शनों को इजाजत मिली थी. इसके बाद 25 जुलाई से शर्तों के साथ धाम को सभी के लिए खोल दिया गया था. वहीं, अब बदरीनाथ की चोटियों में बर्फबारी शुरु हो गई है. ऐसे में 19 नवंबर से धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे.
Badrinath Dham: बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले, पीएम मोदी की ओर से की गई पहली पूजा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं