New Year 2023 Calendar Vastu tips: कुछ दिनों के बाद ही नव वर्ष 2023 की शुरुआत होने वाली है. आमतौर पर नया साल शुरू होते ही लोग अपने घर में नए साल का कैलेंडर लाते हैं. जिससे लोग आने वाले व्रत-त्योहार के बारे में पता कर सके. वहीं वास्तु शास्त्र में कैलेंडर को लेकर खास नियम बताए गए हैं. कहा जाता है कि वास्तु के इन नियमों का पालन करना जरुरी होता है. वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि कैलेंडर से जुड़ी गलतियां व्यक्ति की उन्नति में बाधक बनती हैं. आइए जानते हैं कि नए साल का कैलेंडर लगाते वक्त किन बातों का ध्यान रखा जाता है.
किस दिशा में लगाएं कैलेंडर
वास्तु शास्त्र में कैलेंडर को लगाने के लिए खास दिशा का जिक्र किया गया है. इसे लगाने के लिए सभी दिशा का चयन करना जरूरी होता है. वास्तु शास्त्र की मानें तो कैलेंडर को कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं लगाना चाहिए. माना जाता है कि इससे घर के सदस्यों पर बुरा असर होता है. साथ ही इंसान की तरक्की भी रुक जाती है. इसके अलावा कैलेंडर को भूल से भी मेन गेट और दरवाजे के पीछे नहीं लगाना चाहिए.
पुराने पर ना लगाएं नया कैलेंडर
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कैलेंडर लगाते वक्त उसकी स्थिति का भी ध्यान रखा जाता है. वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि कभी भी पुराने कैलेंडर के ऊपर नया कैलेंडर नहीं लगाना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है. इसके साथ ही कई बार आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है. वहीं फटा हुआ कैलेंडर भी घर में लगाने से परहेज करना चाहिए.
कैलेंडर किस दिशा में लगाना है शुभ
घर की इश दिशा में कैलेंडर लगाना शुभ घर में कैलेंडर को हमेशा पूर्व दिशा, पश्चिम दिशा और उत्तर दिशा में ही लगाना चाहिए. कैलेंडर को पूर्व दिशा में लगाने से जीवन में तरक्की और सुख-समृद्धि आती है. जबकि पश्चिम दिशा में लगा कैलेंडर जरूरी कार्यों में तेजी लाता है. वास्तु में उत्तर दिशा को कुबेर की दिशा कहा जाता है. इसलिए इस दिशा में कैलेंडर को लगाने से आर्थिक मोर्चे पर खूब लाभ मिलता है. इन रंगों का कैलेंडर शुभ वास्तु के अनुसार, हरा, नीला, सफेद, गुलाबी और लाल रंग के कैलेंडर को घर में लगाना शुभ माना गया है.
Mangal Margi 2023: नए साल में मंगल ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, जानें किन 3 राशियों के लिए है मंगलकारी
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं