प्रतीकात्मक चित्र
जमीन अधिग्रहण न हो पाने के कारण कटरा से वैष्णोदेवी जाने के लिए नये हेलीपैड का निर्माण अधर में लटकता हुआ प्रतीत हो रहा है। इस मुद्दे पर जम्मू कश्मीर के राज्यपाल और श्री माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष एनएन वोहरा ने नये हेलीपैड के लिए रियासी के जिला प्रशासन द्वारा जमीन अधिग्रहित करने में प्रगति नहीं हो पाने पर असंतोष जाहिर किया है।
गौरतलब है कि माता वैष्णोदेवी मंदिर के लिए कटरा ही आधार शिविर है। यहीं से वैष्णोदेवी के दर्शनार्थियों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा आरंभ होती है, जो सांझी छत तक जाती है।
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री की गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम में 200 किलो सोना जमा करना चाहता है यह मंदिर
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----
राज्यपाल के आधिकारिक प्रवक्ता अनुसार, ‘‘कटरा में नये हेलीपैड के लिए जमीन अधिग्रहण के लिए प्रगति नहीं हो पाने पर राज्यपाल ने असंतोष जाहिर किया है। राज्यपाल ने रियासी की डीसी सुषमा चौहान को नये हेलीपैड के लिए पहचाने गए वैकल्पिक स्थान पर निर्माण प्रक्रिया के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेजी से पूरा करने के लिए भी कहा है।’’
राज्यपाल एनएन वोहरा ने त्रिकूट पर्वत पर स्थित वैष्णोदेवी मंदिर तक किसी भी प्रतिष्ठान में रह रहे या काम कर रहे सभी लोगों का शत-प्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित करने के लिए फौरन कार्रवाई करने के लिए कहा है। प्रवक्ता के अनुसार राज्यपाल ने मंदिर की सुरक्षा की समीक्षा की और कोई छूट दिए या समझौता किए बगैर रियासी के एसएसपी को चाक चौबंद सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया।
गौरतलब है कि माता वैष्णोदेवी मंदिर के लिए कटरा ही आधार शिविर है। यहीं से वैष्णोदेवी के दर्शनार्थियों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा आरंभ होती है, जो सांझी छत तक जाती है।
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री की गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम में 200 किलो सोना जमा करना चाहता है यह मंदिर
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----
राज्यपाल के आधिकारिक प्रवक्ता अनुसार, ‘‘कटरा में नये हेलीपैड के लिए जमीन अधिग्रहण के लिए प्रगति नहीं हो पाने पर राज्यपाल ने असंतोष जाहिर किया है। राज्यपाल ने रियासी की डीसी सुषमा चौहान को नये हेलीपैड के लिए पहचाने गए वैकल्पिक स्थान पर निर्माण प्रक्रिया के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेजी से पूरा करने के लिए भी कहा है।’’
राज्यपाल एनएन वोहरा ने त्रिकूट पर्वत पर स्थित वैष्णोदेवी मंदिर तक किसी भी प्रतिष्ठान में रह रहे या काम कर रहे सभी लोगों का शत-प्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित करने के लिए फौरन कार्रवाई करने के लिए कहा है। प्रवक्ता के अनुसार राज्यपाल ने मंदिर की सुरक्षा की समीक्षा की और कोई छूट दिए या समझौता किए बगैर रियासी के एसएसपी को चाक चौबंद सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Vaishno Devi, Helipad For Vaishno Devi, Land Acquisition, वैष्णोदेवी, हेलीपैड का निर्माण, जमीन अधिग्रहण, राज्यपाल एनएन वोहरा, Governor NN Vohra