विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2020

Navratri 2020: कोरोना के चलते नवरात्रि के लिए झंडेवालान में किए जा रहे खास इंतज़ाम

इसी हफ्ते की 17 तारीख से देशभर में नवरात्रि का त्योहार मनाया जाएगा. ऐसे में कोरोना की वजह से श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में जाने के लिए कई तरह के खास इतंजाम किये जा रहे है दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में नवरात्रि के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं.

Navratri 2020: कोरोना के चलते नवरात्रि के लिए झंडेवालान में किए जा रहे खास इंतज़ाम
Navratri 2020: कोरोना के चलते नवरात्रि के लिए झंडेवालान में किए जा रहे खास इंतज़ाम
नई दिल्ली:

इसी हफ्ते की 17 तारीख से देशभर में नवरात्रि का त्योहार मनाया जाएगा. ऐसे में कोरोना की वजह से श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में जाने के लिए कई तरह के खास इतंजाम किये जा रहे है दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में नवरात्रि के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं. मंदिर के ट्रस्टी रविंद्र गोयल ने बताया, कि तीन लाइनों में भक्त आएंगे, उनकी ​थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन होगा. 65 वर्ष से अधिक या 10 वर्ष से कम उम्र के लोगों का प्रवेश नहीं होगा. मंदिर के ट्रस्टी रविंद्र गोयल ने कहा, प्रसाद नहीं चढ़ेगा लेकिन मंदिर में दर्शन के बाद भक्तों को बंद कंटेनरों में प्रसाद दिया जाएगा. सेवादारों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है. दूर से आने वाले भक्तों के लिए माता के स्वरूप वाले 8 रथ तैयार किए गए हैं और वो 17-25 अक्टूबर हर दिन दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर जाएंगे.कोई भी भक्त बिना मास्क के मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकेगा. 

आपको बता दें, कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 1849 कोरोना वायरस के नये मामले सामने आये है. जबकि 40 लोगों ने कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गंवाई है. वहीं 2975 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. नये संक्रमण को मिला कर दिल्ली में अब कुल संक्रमितों की संख्या 3 लाख 11 हजार से अधिक हो गई है. वहीं, दिल्ली में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 5809 पर पहुंच गई हैं. दिल्ली में कुल 2 लाख 84 हजार से ज्यादा लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं. दिल्ली में पॉजिटिव रेट 8.50 फीसदी और मृत्यु दर 1.87 फीसदी रह गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com