
Bholenath puja : भोलेनाथ की पूजा बिना नंदी महाराज के अधूरी है. नंदी भगवान शिव के परम भक्त के साथ उनकी सवारी भी हैं. इन्हें भोलेनाथ का वरदान मिला था कि इनके कान में जो भी भक्त श्रद्धा और विश्वास के साथ कुछ मांगेगा उसकी मुराद पूरी होगी. साथ ही यह भी कहा जाता है कि नंदी के कान में जो कुछ भी आप बोलते हैं, वह सीधा शिव जी के पास पहुंचता है. लेकिन क्या आपको पता है नंदी महाराज के किस कान में अपनी इच्छाओं के बारे में कहना चाहिए, अगर नहीं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताएंगे...
Sawan somwar 2025 : इस बार सावन में सोमवार का व्रत 4 रखा जाएगा या 5, जानिए यहां
नंदी महाराज के किस कान में बोले इच्छा - In which ear of Nandi Maharaj did he say his wish
भगवान शिव की सवारी नंदी के बाएं कान में अपनी पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ अपनी इच्छा बोलना चाहिए. इस कान में बोलने से आपकी पुकार भगवान शिव के पास सीधा पहुंचती है. इससे उनका आशीर्वाद आप पर बना रहेगा. साथ ही जब आप बाएं कान में बोलें तो दाएं कान को बंद कर दीजिए.
नंदी के कान में बोलने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
आप नंदी भगवान के कान में कुछ भी बोलने से पहले उनकी पूजा करिए. फिर आप अपनी इच्छा उनसे कहिए. वहीं, इनकी पूजा करते समय अपने मन को शांत रखिए. तभी आपकी इच्छा पूरी होगी. भगवान शिव की पूजा करते समय आप मौन व्रत रखिए. साथ ही अपनी इच्छा कहने से पहले ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप करना चाहिए.
कब से शुरू हो रहा है सावन
इस साल सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू हो रहा है और 9 अगस्त को समाप्त. इस बार कुल 4 सोमवार के व्रत रखे जाएंगे. ऐसे में आप शिव जी को प्रसन्न करने के लिए व्रत और विधि-विधान से पूजा अर्चना कर सकते हैं. सावन माह का पहला सोमवार व्रत 14 जुलाई, दूसरा 21 जुलाई, तीसरा 28 जुलाई और 4 अगस्त को रखा जाएगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं