Nag Panchami 2022: सावन शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी (Nag Panchami) का त्योहार मनाया जाता है. पंचांग के अनुसार, सावन मास (Sawan Month 2022) के पक्ष की पंचमी तिथि 2 अगस्त को यानी आज है. ऐसे में आज भगवान शिव (Lord Shiva) के आभूषण माने जाने वाले नाग की पूजा होगी. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, इस बार नाग पंचमी का त्योहार बेहद खास रहने वाला है. ज्योतिष के जानकारों का मानना है कि नाग पंचमी पर आज 30 साल बाद दुर्लभ संयोग बना है. ऐसे में इस शुभ योग में नाग देवता की पूजा करने से अनेक कष्टों से छुटकारा मिल सकता है.
नाग पंचमी पर 30 साल बाद खास बना खास संयोग
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 30 साल बाद नाग पंचमी बेहद शुभ शिव योग में मनाई जाएगी. माना जा रहा है कि इस शुभ संयोग में नाग देवता की पूजा के कई गुना अधिक लाभ मिलेगा. साथ ही इस शुभ योग में भगवान शिव के साथ-साथ नाग देवता की पूजा करने से मनचाहे फल की प्राप्ति हो सकती है. इसके अलावा आज विशेष पूजा-अर्चना करने से कालसर्प दोष भी दूर किया जा सकता है.
Nag Panchami 2022: नाग पंचमी की पूजा विधि क्या है, इससे जुड़ी हर जानकारी जानें यहां
नाग पंचमी की तिथि | Nag Panchami 2022 Dateपंचांग के अनुसार, सावन मास की पंचमी तिथि को नाग पंचमी (Nag Panchami) मनाई जाती है. इस बार यह तिथि 2 अगस्त 2022, मंगलवार को यानी आज पड़ रही है. पंचमी तिथि सुबह 5 बजकर 13 मिनट से लेकर 3 अगस्त को सुबह 5 बजकर 41 मिनट तक रहेगी. ऐसे में आज नाग पंचमी की पूजा के साथ ही मंगला गौरी व्रत (Mangla Gairi Vrat) भी रखा जाएगा. यह सावन का तीसरा मंगला गौरी व्रत है. आज नाग पंचमी पर नाग देवता की पूजा के साथ-साथ भगवान शिव (Lord Shiva) और मां पर्वती (Maa Parvati) की पूजा भी होगी.
नाग पंचमी शुभ मुहूर्त | Nag Panchami Shubh Muhuratनाग पंचमी (Nag Panchami) पर अबूझ मुहूर्त में भगवान शिव और नाग देवता की पूजा करना शुभ माना जाता है. आज नाग पंचमी पर सुबह 5 बजकर 43 मिनट से 8 बजकर 25 मिनट तक नाग पंचमी की पूजा का शुभ मुहूर्त है. यानी आज नाग पंचमी की पूजा के लिए पूरे 2 घंटे 42 मिनट के समय मिलेगा.
Nag Panchami 2022: नाग पंचमी काल सर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए खास, जानें इस दिन क्या करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं