विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2016

एक दिन में 51 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा की

एक दिन में 51 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा की
फाइल फोटो
जम्मू: जम्मू कश्मीर में रियासी जिले के कटरा स्थित माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर में कल 51 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। किसी एक दिन मंदिर आने वालों की यह संख्या एक रिकार्ड है।

रखा जा रहा श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड...
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार मंदिर के लिए आधार शिविर कटरा से 51,191 श्रद्धालु रवाना हुए। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के एक अधिकारी के अनुसार जिस समय से श्रद्धालुओं का रिकार्ड रखा जा रहा है, उसके बाद यह एक दिन में श्रद्धालुओं की सबसे ज्यादा संख्या है।

सामान्य दिनों में आते हैं 25-30 हजार श्रद्धालु...
उन्होंने बताया कि सामान्य दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या 25 से 30 हजार के बीच होती है और त्योहारों पर बढ़कर यह करीब 40 हजार हो जाती है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बावजूद तीर्थ यात्रा सुचारू रूप से चलती रही। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आसपास व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
माता वैष्णो देवी, श्रद्धालु, पूजा, Mata Vaishno Devi, Sharddhalu, Pilgriims, Puja
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com