Mangal, Budh and Guru Rashi Parivartan 2022: ज्योतिष शास्त्र में नवग्रह का विशेष महत्व है. ये 9 ग्रह मिलकर सभी 12 राशियों के भाग्य का निर्माण करते हैं. जब कोई ग्रह राशि परिवर्तन (Rashi Parivartan 2022) करता है तो उसका उसका असर सभी राशियों पर होता है. ग्रहों के राशि परिवर्तन का असर कुछ राशियों पर शुभ तो कुछ पर अशुभ होता है. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) की गणना के मुताबिक 20 अगस्त से मंगल, बुध और बृहस्पति का राशि परिवर्तन शुरू हो चुका है. जिसका प्रभाव 06 जनवरी 2023 तक रहेगा. मंगल, बुध और गुरु के राशि परिवर्तन से कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है. आइए जानते हैं इन शुभ ग्रहों का राशि परिवर्तन किन राशियों के लिए खास है.
मिथुन राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल, बुध और गुरू ग्रह का राशि परिवर्तन मिथुन राशि वालों के लिए अत्यंत शुभ साबित होने वाला है. इस राशि के लिए आने वाले 140 दिन बेहद लकी साबित हो सकती है. इस दौरान नौकरी-व्यापार में जबरदस्त सफलता देखने को मिल सकती है. इसके अलावा दांपत्य जीवन में जीवनसाथी के साथ भरपूर प्यार बना रहेगा.
तुला राशि
तुला राशि से संबंधित जातकों के लिए 06 जनवरी, 2023 तक का समय मंगकारी साबित होने वाला है. इस दौरान मंगल, बुध और बृहस्पति देव की विशेष कृपा प्राप्त हो सकती है. कार्यस्थल पर अधिकारियों से भरपूर सहयोग प्राप्त होगा. बिजनेस में आर्थिक स्थिति पहले से बहतर होगी. इसके अलावा इस दौरान परिवार का साथ मिलेगा. घर के किसी सदस्य के सहयोग से महत्वपूर्ण काम पूरे होंगे. नौकरी में आने वाली बाधाओं से मुक्ति मिल सकती है.
Lucky Zodiac: गणेश जी इन राशियों पर हमेशा रहते हैं मेहरबान, यहां जानें कौन-कौन हैं वो राशियां
वृश्चिक राशि
इस राशि के लिए तीनों ग्रहों का गोचर शुभ फलदायी साबित होने वाला है. इनके लिए आने वाले 140 दिन वरदान से समान साबित होगा. साथ ही इस दौरान सामाजिक मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. इस दौरान जिस कार्य में हाथ डालेंगे, वह सफलतापूर्वक संपन्न होगा. इसके अलावा परिवार से सदस्यों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. मंगल, बुध और बृहस्पति देव की कृपा प्राप्त होगी.
मीन राशि
मीन राशि से जातक मंगल, बुध और बहस्पति के राशि परिवर्तन से लाभान्वित होने वाले हैं. इस राशि से संबंधित जातकों को इन तीनों ग्रहों का शुभ फल प्राप्त होगा. बिजनेस में इजाफा हो सकता है. कहीं फंसा हुआ धन वापस मिल सकता है. इसके साथ ही नौकरी में तरक्की का अवसर प्राप्त होगा. साझेदारी वाले व्यापार में मुनाफा प्राप्त होगा. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को शुभ समाचार प्राप्त होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं