विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2016

मलेशिया में धूमधाम से मनाया गया थाईपुसम त्योहार, प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने दी शुभकामनाएं

मलेशिया में धूमधाम से मनाया गया थाईपुसम त्योहार, प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने दी शुभकामनाएं
फोटो साभार: मलेशिया थाईपुसम फेसबुक कम्यूनिटी
कुआलालंपुर: मलेशिया में 10 लाख से अधिक हिंदुओं ने रविवार को थाईपुसम का पर्व पूरे धूमधाम से मनाया। भगवान मुरूगन के मंदिरों में लोगों को खासी भीड़ देखी गई।

इस मौके पर प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व मलेशिया की ‘सच्ची भावना’ को प्रदर्शित करता है। नजीब ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा, ‘‘यह पर्व भले ही धार्मिक हो, लेकिन यह हमारी विविधिता और मलेशियाई लोगों के दूसरे की संस्कृति, धर्म एवं मान्यताओं को स्वीकारने को दर्शाता है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हमें आगे अपनी भी एकजुटता और मलेशिया की सच्ची भावना में राष्ट्रीय एकता को बढ़ाने के लिए इन नेक सिद्धांतों को बरकरार रखना जारी रखना चाहिए।’’ 

गौरतलब है कि मलेशिया में कुल 2.9 करोड़ की आबादी में करीब आठ फीसदी भारतीय मूल के हैं, जिनमें अधिकांश हिंदू हैं।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
थाईपुसम , मलेशिया, प्रधानमंत्री नजीब रजाक , Thaipusam, Malaysia, PM Najib Razak, भगवान मुरूगन, Lord Murugan