विज्ञापन
Story ProgressBack

Mahavir Jayanti 2024 Wishes: अपने प्रियजनों को दें महावीर जयंती की शुभकामनाएं, भेजें ये खास मैसेजेस 

हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर महावीर जयंती मनाई जाती है. महावीर जैन धर्म के 24वें और अंतिम तीर्थंकर थे. 

Mahavir Jayanti 2024 Wishes: अपने प्रियजनों को दें महावीर जयंती की शुभकामनाएं, भेजें ये खास मैसेजेस 
आज मनाई जा रही है महावीर जयंती. 

Mahavir Jayanti 2024: महावीर जैन धर्म के 24वें और अंतिम तीर्थंकर थे जिनका मूल नाम वर्धमान है. वर्धमान महावीर का जन्म जैन अनुयायी धूमधाम से मनाते हैं. पंचांग के अनुसार, हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर महावीर जयंती मनाई जाती है. महावीर को वर्धमान (Vardhman), वीर, सन्मति और अतिवीर भी कहा जाता है. वर्धमान महावीर ने समाज को अंहिसा और सत्य का मार्ग दिखाया था. महावीर का जन्म ईसा पूर्व 599 वर्ष माना जाता है और उनके पिता सिद्धार्थ व माता रानी त्रिशला थीं. महावीर ने अपनी तपस्या से आत्मज्ञान प्राप्त किया था और अपनी इंद्रियों समेत भावनाओं पर विजय प्राप्त की थी. महावीर जयंती के दिन आप भी अपने परिवार, रिश्तेदारों, परिचितों और प्रियजनों को महावीर जयंती के यहां दिए शुभकामना संदेश (Messages) भेजकर बधाई दे सकते हैं. 

प्रदोष व्रत के दिन इन मंत्रों का जाप करना माना जाता है बेहद शुभ, मान्यतानुसार भोलेनाथ हो जाते हैं प्रसन्न 

महावीर जयंती के शुभकामना संदेश | Mahavir Jayanti Wishes 

सत्य-अहिंसा का डंका बजाया था महावीर ने
मानवता का पाठ सबको पढाया था महावीर ने
अज्ञान के अंधकार को मिटाया था महावीर ने
जियो और जीने दो सिखाया था महावीर ने. 

महावीर जयंती की शुभकामनाएं! 

Latest and Breaking News on NDTV

जंग एक भी लड़ा नहीं, फिर भी जग को जीत लिया,
अहिंसा, अपरिग्रह, अनेकांत का हमको मंत्र दिया,
उस जगत के तारक महावीर को कोटि कोटि वंदन!

महावीर जयंती की शुभकामनाएं! 

 क्रोध को शांति से जीते,
दुष्ट को साधुता से जीते,
कृपण को दान से जीते,
असत्य को सत्य से जीते.

महावीर जयंती की शुभकामनाएं! 

महावीर है जिनका नाम
अहिंसा है उनका नारा
त्रिशला नंदन को
बार-बार है प्रणाम हमारा. 

महावीर जयंती की शुभकामनाएं! 

Latest and Breaking News on NDTV

सिद्धों का सार, आचार्यों का साथ
साधुओं का साथ, अहिंसा का प्रचार
यही है भगवान महावीर का सार. 

महावीर जयंती की शुभकामनाएं! 

महावीर स्वामी आपको भरपूर आशीर्वाद दें
आपके जीवन को सत्य, अहिंसा और बाह्य करुणा के गुणों से भर दें. 
महावीर जयंती की शुभकामनाएं! 

Latest and Breaking News on NDTV

भगवान महावीर को खोजने हम कहां जाएंगे,
बिना ठिकाना उनको हम कहां पाएंगे।
करो भक्ति चंदना जैसी बंधुओं,
भगवान महावीर तुम्हारे द्वार स्वयं ही चले आएंगे.

महावीर जयंती की शुभकामनाएं!

जंग एक भी लड़ा नहीं फिर भी जंग को जीत लिया,
अहिंसा अपरिग्रह, अनेकांत का हमको मंत्र दिया
उस जगत के तारक महावीर को कोटि-कोटि वंदन
उनकी राह पर चल कर आओ हम भी तोड़े भौतिक बंधन. 

महावीर जयंती की शुभकामनाएं!

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
सावन में आते हैं कई प्रमुख व्रत और त्योहार, जानिए कब पड़ रही है हरियाली तीज, नाग पंचमी और शिवरात्रि, नोट कर लें डेट
Mahavir Jayanti 2024 Wishes: अपने प्रियजनों को दें महावीर जयंती की शुभकामनाएं, भेजें ये खास मैसेजेस 
जानिए क्यों मनाया जाता है गंगा दशहरा और क्या है इसका महत्व
Next Article
जानिए क्यों मनाया जाता है गंगा दशहरा और क्या है इसका महत्व
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;