Shiv Ji Ke Bhajan List : भगवान भोलेनाथ को समर्पित महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2024) का पावन त्योहार इस बार 8 मार्च 2024, शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा. इस दिन भगवान भोलेनाथ (Lord Shiva) और माता पार्वती का विधिवत विवाह कराया जाता है. इतना ही नहीं भगवान शिव के जयकारे लगाए जाते हैं, मंदिरों में रुद्राभिषेक किया जाता है. शिवलिंग पर भांग, धतूरा, बेलपत्र चढ़ाया जाता है. ऐसे में अगर शिवरात्रि के मौके पर आप अपने घर का माहौल भी भक्तिमय करना चाहते हैं, तो इस दिन भगवान शिव के ये 10 भजन सुनकर अपने मन को प्रसन्न कर सकते हैं.
महाशिवरात्रि के दिन भोले बाबा पर इस तरह करें बेलपत्र अर्पित, पूरी होगी मनोकामना और मिलेगा लाभ
टॉप 10 शिव भजन
1. ओम नमः शिवाय का जाप करो भाई- अजय जी
2. हे शिव शंकर- पंडित संजीव अभ्यंकर
3. बम बम भोले- अनुराधा पौडवाल
4. ओ मन मेरे शिव शिव जप लें- मनोज के
5. चलो भोले भंडारी- विनोद राठौड़
6. शिव शंकर को जिसने पूजा उसका बेड़ा पार हुआ- गुलशन कुमार
7. सुबह-सुबह ले शिव का नाम शिव आएंगे तेरे काम- गुलशन कुमार
8. शिव अमृतवाणी
9. सांसों की माला पे सिमरु में शिव का नाम
10. तेरे डमरू की धुन सुनके मैं काशी नगरी आई हूं- सपना विश्वकर्मा
ऐसे करें भगवान शिव की पूजा
महा शिवरात्रि के मौके पर भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के लिए सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सबसे पहले स्नान करें, अगर आप व्रत कर रहे हैं तो व्रत का संकल्प लें. शिवलिंग पर एक लोटा जल या दूध चढ़ाएं. इसके साथ ही आप शिवलिंग पर शहद, चीनी, दही और गंगाजल चढ़ाकर अभिषेक भी कर सकते हैं, चाहे तो रुद्राभिषेक भी कर सकते हैं. इस दौरान ओम नमः शिवाय का जाप करें, भगवान शिव को दूध से बने भोग अर्पित करें. शिवलिंग पर भांग, धतूरा, बेलपत्र चढ़ाएं और अपनी मनोकामना शिव जी के समक्ष रखें. कहते हैं सच्चे मन से महाशिवरात्रि पर पूजा अर्चना करने से भगवान शिव अपने जातकों को सुख समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं