Byline- Seema Thakur

महाशिवरात्रि पर लगाएं भोलेनाथ को उनका प्रिय भोग

Image credit: Pexels

पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर महाशिवरात्रि मनाई जाती है. इस साल महाशिवरात्रि का व्रत 8 मार्च, शुक्रवार के दिन रखा जाएगा. 

Image credit: Pexels

पौराणिक कथाओं के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव और माता-पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था. इसलिए इस व्रत को अच्छे वर की चाह में भी रखा जाता है. 

Image credit: Pexels

माना जाता है कि महाशिवरात्रि पर पूरे मनोभाव से भगवान शिव शंकर की पूजा की जाए तो जीवन में खुशहाली आती है और हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है. 

Image credit: Pexels

महाशिवरात्रि के दिन भोलेनाथ को उनकी मनपसंद चीजों का भोग लगाना भी बेहद शुभ माना जाता है. कहते हैं मनपसंद भोग देखकर महादेव प्रसन्न हो जाते हैं. 

Image credit: istock

शिवरात्रि पर भगवान शिव को मखाने की खीर का भोग लगाया जा सकता है. दूध में मखाने पकाकर बनने वाली यह खीर प्रसाद में भी बांट सकते हैं. 

Image credit: Pexels

महादेव की प्रिय मिठाई सफेद बर्फी मानी जाती है. इस चलते भोलेनाथ को दूध से बनी सफेद बर्फी का भोग लगाया जा सकता है. 

Image credit: Pexels

महाशिवरात्रि भोग में फल भी शामिल किए जा सकते हैं. फलों में अनार, संतरा, केला, सेब और अंगूर रखना बेहद अच्छा माना जाता है. 

और देखें

Raw Onion Side Effects: कच्चा प्याज खाने के हैं शौकीन, तो हो जाएं सावधान

 ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें

Summer nail care: गर्मियों में न टूटेंगे, न ड्राई होंगे नेल्‍स

Night Skin Care: रात को सोने से पहले फॉलो करें ये स्किन केयर रूटीन, सुबह खिल उठेगा चेहरा

Click Here