Friday Maa Lakshmi Puja: सुख-समृद्धि और धन की प्राप्ति के लिए मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इनकी पूजा से जीवन में आर्थिक परेशानियां नहीं आती हैं. मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार (Shukrawar) का दिन अत्यंत खास माना जाता है. शास्त्रीय मान्यता है कि अगर इस दिन पूरे विधि-विधान से मां लक्ष्मी की पूजा और उनके मंत्रों का जाप करने से उन्हें प्रसन्न किया जा सकता है. कहा जाता है कि शुक्रवार को कुछ खास उपाय करने से रूठी हुई मां लक्ष्मी भी प्रसन्न हो जाती हैं. इसके अलावा मान्यता यह भी है कि शुक्रवार का व्रत (Shukrawar Vrat) रखने से आर्थिक संकटों का सामना नहीं करना पड़ता है. आइए जानते हैं मां लक्ष्मी के उन खास मंत्रों के बारे में जिसका जाप करने से व्यक्ति की इच्छा पूरी हो सकती है.
मां लक्ष्मी का बीज मंत्र
ओम् श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ओम् महालक्ष्मी नम:
यह मां लक्ष्मी का बीज मंत्र है. इस मंत्र को जाप करने के लिए कमलगट्टे की माला सर्वोत्तम है.
धन संबंधी चिंता दूर करने के लिए मंत्र
ओम् ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताम् दूरये-दूरये स्वाहा:
शास्त्रों के अनुसार, मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने और धन की चिंता को दूर करने के लिए इस मंत्र का जाप किया जाता है.
Guru Vakri 2022: गुरु ग्रह जल्द करेंगे वक्री, इन 3 राशियों के लिए अत्यंत शुभ, जानें क्या होगा असर
श्री लक्ष्मी महामंत्र
ओम् श्रीं क्लीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा
इस मंत्र को श्री लक्ष्मी महामंत्र के रूप में जाना जाता है. मान्यतानुसार, इस मंत्र का जाप करने से धन, ऐश्वर्य और सौभाग्य की प्राप्ति हो सकती है. इसे महालक्ष्मी मंत्र भी कहा जाता है. शुक्रवार को 108 बार करना अच्छा होता है. इस मंत्र का जाप करते वक्त मां लक्ष्मी के समक्ष तिल के तेल की दिया जलाना लाभदायक माना गया है.
सर्व मनोकामना पूर्ति लक्ष्मी मंत्र
श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमलवासिन्यै स्वाहा
इसे मनोकामना पूर्ति का मंत्र कहा जाता है. धार्मिक मान्यता कि शुक्रवार को इस मंत्र का जाप करने और मां लक्ष्मी को कमल का फूल अर्पित करने से व्यक्ति की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं.
Morning Tips: सुबह उठकर सबसे पहले किए जाते हैं ये 5 आसान काम, हमेशा मिलती है मां लक्ष्मी की कृपा
सुख-समृद्धि के लिए मां लक्ष्मी का मंत्र
या रक्ताम्बुजवासिनी विलासिनी चण्डांशु तेजस्विनी
या रक्ता रुधिराम्बरा हरिसखी या श्री मनोल्हादिनी
या रत्नाकरमन्थनात्प्रगटिता विष्णोस्वया गेहिनी
सा मां पातु मनोरमा भगवती लक्ष्मीश्च पद्मावती
सुख-समृद्धि के लिए इस मंत्र का जाप करना अत्यंत शुभ माना गया है. मान्यतानुसार, इस मंत्र का जाप करते वक्त मां लक्ष्मी को इत्र या सुगंधित पदार्थ अर्पित करें. फिर इस मंत्र का जाप करें. कहा जाता है कि ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
सन टैनिंग को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं