विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2023

Guru Pushya Yog 2023: कब है वर्ष का आखिरी गुरु पुष्य नक्षत्र, जान लीजिए खरीदारी का शुभ मुहूर्त

Pushya nakshatra 2023 : गुरु पुष्य नक्षत्र में खरीदारी करना अत्यंत शुभ माना जाता है. इस योग में खरीदारी करने से माता लक्ष्मी होती है और घर में सुख संपत्ति में वृद्धि होती है. इस वर्ष के अंत में खास संयोग के बीच गुरु पुष्य योग बन रहा है.

Guru Pushya Yog 2023: कब है वर्ष का आखिरी गुरु पुष्य नक्षत्र, जान लीजिए खरीदारी का शुभ मुहूर्त
lakshmi mata : आइए जानते हैं कब पड़ रहा है  वर्ष 2023 के अंतिम गुरु पुष्य नक्षत्र ( Last Guru Pushya Yog of 2023) का योग.

Guru Pushya Yog : गुरु पुष्य नक्षत्र (Guru Pushya Yog) में खरीदारी करना अत्यंत शुभ माना जाता है. इस योग में खरीददारी करने से माता लक्ष्मी (Goddess Lakhami) होती है और घर में सुख संपत्ति में वृद्धि होती है. पुष्य को नक्षत्रों का राजा माना गया है और इस नक्षत्र के गुरुवार (Thursday) को आने पर उसे गुरु पुष्य नक्षत्र कहते हैं. वर्ष 2023 समाप्त होने वाला है लेकिन इस वर्ष में अभी एक और गुरु पुष्य नक्षत्र आने वाला है. आइए जानते हैं कब पड़ रहा है  वर्ष 2023 के अंतिम गुरु पुष्य नक्षत्र ( Last Guru Pushya Yog of 2023) का योग.

दिसंबर में गुरु पुष्य नक्षत्र

इस वर्ष का आखिरी गुरु पुष्य नक्षत्र का योग 29 दिसंबर को बन रहा है. गुरु पुष्य नक्षत्र की शुरुआत 29 दिसंबर को प्रात: 3  बजकर 5 मिनट से शुरु होकर 30 दिसंबर को प्रात: 3 बजकर 10 मिनट तक रहेगी. खरीदारी के लिए 29 दिसंबर का पूरा दिन शुभ रहेगा.

Latest and Breaking News on NDTV

ये खास योग भी

29 दिसंबर को गुरु पुष्य योग के साथ साथ अमृत सिद्धि योग अर त्रिपुष्कर योग का संयोग भी बन रहा है. इस खास योग के कारण 209 दिसंबर को बन रहे गुरु पुष्य योग का महत्व और अधिक बढ़ गया है.

इसका पाठ करें

अगर गुरु पुष्य नक्षत्र में खरीदारी नहीं कर पाते हैं तो माता लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) को प्रसन्न करने के दिए श्रीसूक्त का पाठ करना चाहिए. सच्चे मन से श्री सूक्त का पाठ करने से कभी धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है.

व्यापार में लाभ का उपाय

गुरु पुष्य नक्षत्र के दिन व्यवसाय (Buisness) स्थल या दुकान में लाभ के लिए विशेष उपाय करना चाहिए. इसके लिए दक्षिणावर्ती शंख को व्यवसाय स्थल या दुकान पर रखना चाहिए. इससे लाभ में वूद्धि होगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
गणेश भगवान की पूजा में बप्पा को लगाएं इन 7 चीजों का भोग, खुश होंगे गणपति
Guru Pushya Yog 2023: कब है वर्ष का आखिरी गुरु पुष्य नक्षत्र, जान लीजिए खरीदारी का शुभ मुहूर्त
क्यों नहीं कांवड़िए यात्रा के दौरान लेते हैं एक दूसरे का नाम, जानिए आखिर कौन सी कांवड़ यात्रा होती है सबसे कठिन
Next Article
क्यों नहीं कांवड़िए यात्रा के दौरान लेते हैं एक दूसरे का नाम, जानिए आखिर कौन सी कांवड़ यात्रा होती है सबसे कठिन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com