वैसे तो आप किसी भी भगवान की पूजा किसी भी दिन कर सकते हैं, लेकिन हफ्ते के सातों दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित हैं और उस दिन उन भगवान की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है ऐसी मान्यताएं हैं. ठीक इसी तरह मंगलवार (Tuesday) बजरंग बली यानी हनुमान जी (Bajrang Bali/Hanuman JI) का दिन माना जाता है. मान्यता है कि मंगलवार का व्रत रखने व इस दिन हनुमान जी (Hanuman Ji) की पूजा करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं. मंगलवार हनुमान जी का दिन माना जाता है. माना जाता है कि इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से कई लाभ होते हैं. आज के दिन भक्त मंगलवार का व्रत (Vrat) रखते हैं और बजरंग बली की पूजा अर्चना करते हैं. मंगलवार का व्रत भगवान हनुमान को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है. माना जाता है कि कोई पारिवारिक समस्या हो या फिर कोई अन्य शारीरिक कष्ट किसी भी प्रकार की समस्या होने पर बजरंगबली की पूजा करने से शांति मिलती है और भक्तों के कष्ट दूर होते हैं.
मंगलवार का व्रत
हिंदू धर्मिक मान्यताओं के अनुसार, मंगलवार का दिन हनुमान जी का विशेष दिन होता है, जो लोग हनुमान जी के आराधक हैं या जो मंगलवार का व्रत करते है उन्हें हनुमान जी की पूजा जरूर करनी चाहिए. हनुमान जी की पूजा करते समय पवित्रता का विशेष ध्यान रखना अनिवार्य है. जब भी पूजा करें, तब मन और तन से पवित्रता हो. पूजन के दौरान गलत विचारों की ओर मन को भटकने न दें. इस दिन बजरंग बली (Bajrangbali) की पूजा करने से मनोवांछित और उत्तम फल की प्राप्ति होती है, लेकिन आखिर मंगलवार को ही हनुमान जी की पूजा करने के पीछे का कारण क्या है? अगर आपके मन में भी कभी न कभी ये सवाल आया होगा, तो यहां जानें उसका जवाब और हनुमान जी पूजा करने के दौरान किन नियमों का पालन है जरूरी. इसके साथ ही जानिये मंगलवार को हनुमान जी की पूजा की सही विधि.
हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए करें इन मंत्रों का जाप
मंगलवार को इसलिए होती है हनुमान जी की पूजा
पौराणिक मान्यताओं और विशेष कर स्कंद पुराण (Skand Puran) के अनुसार, मंगलवार के दिन ही हनुमान जी (Hanuman Ji) का जन्म हुआ था, जिसके चलते यह दिन बजरंग बली (Bajrangbali) की पूजा के लिए समर्पित है. इस दिन विधि विधान से हनुमान जी की पूजा करना विशेष फलदायी माना गया है, कहा जाता है कि इससे हनुमान जी प्रसन्न हो जाते हैं और श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूर्ण कर, उनके सभी संकटों को पल भर में दूर कर देते हैं. यही कारण है कि हनुमान जी को संकटमोचन (Sankatmochan) भी कहा जाता है. इसके अलावा हनुमान जी को मंगल ग्रह (Mars Planet) का नियंत्रक भी माना जाता है, इसलिए भी मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा की जाती है. मान्यता के अनुसार, मंगलवार के दिन व्रत रखने के साथ ही हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) व सुंदरकांड का पाठ बेहद फलदायी होता है.
इस तरह करें हनुमान जी की पूजा
मंगलवार को सुबह स्नान करके पूजन शुरू करें.
हनुमान जी को स्नान करायें.
इसके बाद सिंदूर लगायें.
सिंदूर लगाने के बाद श्री हनुमान जी को जनेऊ धारण करायें.
इसके पश्चात धतूरे के पत्तों की माला पहनायें, जिसके पत्तों में श्री राम लिखें.
हनुमान चालीस और बजरंग बाण का पाठ करें.
मंगलवार के दिन व्रत रख के शाम को पूजा में बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं.
मंगलवार को हनुमान जी को केवड़े व गुलाब की माला चढ़ाएं.
मंदिर जाकर सरसों के तेल का दीपक जलाएं.
मंगलवार के दिन इस विधि से करें हनुमान जी की पूजा
पूजन के समय इन मंत्रों का करें जाप
मंत्र-अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं
दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यं।
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं
रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि।।
ध्यान करने के बाद हाथ में लिए पुष्प व अन्य सामग्री श्री हनुमान जी को अर्पित करनी चाहिए. रामदरबार के समक्ष हनुमान जी का ध्यान करने से श्री राम की कृपा भी प्राप्त होती है. इस दौरान हनुमान जी को गंध, सिंदूर, कुमकुम, चावल, फल और फूलों का हार चढ़ाएं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं