
रामायणम् की पहली झलक दिखा दी गई है. फिल्म मेकर्स ने झलक तो कुछ खास नहीं दिखाई लेकिन एक अंदाजा दिया कि फिल्म किस तरह डिजाइन की गई है और हम इससे किस तरह के ग्रैंड वीएफएक्स और विजुअल्स की उम्मीद कर सकते हैं. आदिपुरुष जैसे फेलियर के बाद रामायण को स्क्रीन पर लेकर आना किसी चैलेंज से कम नहीं है. कुछ एक मामलों में तो रामायाणम् मेकर्स पहले ही लीड ले चुके हैं जैसे कि कास्टिंग ही लीजिए. अभी फिल्म की पहली झलक भी नहीं आई थी कुछ अता-पता भी नहीं था लेकिन जैसे-जैसे स्टार कास्ट के नाम सामने आने लगे फैन्स के बीच इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट था.
राम के रोल में रणबीर कपूर,सीता के रोल में साई पल्लवी, रावण को स्क्रीन पर लेकर आएंगे यश. ये नाम सामने आए तो कई AI तस्वीरें भी वायरल हुईं. आप आसानी से इमैजिन कर सकते हैं कि ये सितारे अपने किरदारों में किस तरह के दिख सकते हैं लेकिन एक किरदार ऐसा है जिसे लेकर सबसे ज्यादा डर है या यूं कहें कि इंतजार है, एक्साइटमेंट है. ये किरदार हैं राम भक्त हनुमान. चंचल, नटखट और संकट मोचन हनुमान के किरदार में सनी देओल नजर आने वाले हैं. सनी एक्शन करते आए हैं. हाल में जाट में नजर लेकिन इस तरह का माइथो किरदार वो पहली बार करने जा रहे हैं.
ट्रांसफॉर्मेशन के लिए करनी होगी जीतोड़ मेहनत
ट्रांसफॉर्मेशन तो हर किरदार के लिए जरूरी होता है लेकिन इस किरदार के लिए इसकी बात सबसे पहले इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इसमें सनी देओल को हनुमान जी की तरह कपड़े पहनने होंगे. उनका लुक तो आप जानते ही हैं. ऐसे में सनी देओल के लिए हनुमान जी जैसा दमदार दिखना होगा और दमदार दिखने के लिए जिम में मेहनत भी करनी होगी. इसके बाद वीएफएक्स तो हैं ही. सनी देओल के चेहरे पर भी प्रोस्थेटिक इस्तेमाल होगा ताकि वानर जैसा मुख बनाया जा सके. लुक से इतर वो आंखों में कभी चंचलता तो कभी गंभीर भाव लाना भी सनी देओल के लिए एक बड़ा चैलेंज होगा.
अब यहां आप ये मत कहिएगा कि सनी देओल 67 के हैं वो हनुमान के रोल में कैसे दिखेंगे या कैसे कर पाएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि जब दारा सिंह रामानंद सागर की रामायण की शूटिंग कर रहे थे तो उनकी उम्र 58-59 साल थी. ऐसे में उम्र के फैक्टर पर चर्चा ना ही की जाए तो बेहतर होगा. हम कम्पैरिजन भी सीधे दारा सिंह से इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वो इस किरदार में खुद को अमर कर चुके हैं. अब इंतजार है तो बस उस दिन का जब हनुमान के किरदार में सनी देओल का फर्स्ट लुक सामने आएगा. धरम पाजी के बेटे से फैन्स को उम्मीदें तो काफी हैं अब बस देखना होगा कि रामायण का यह प्यारा पात्र सनी देओल पर्दे पर किस तरह लेकर आते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं