
Karj mukti ke upay: जीवन में किसी भी प्रकार का कर्ज अच्छा नहीं माना जाता है, लेकिन चाहे-अनचाहे आदमी को कभी न कभी किसी न किसी से धन उधार लेना ही पड़ता है. कई बार जीवन में कुछ ऐसी मुश्किलें आती हैं कि आपके पास कर्ज लेने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं रहता है. दिक्कत तब और ज्यादा आती है जब आप लाख कोशिशों के बाद भी किसी का कर्ज नहीं उतार पाते हैं. ऐसी समस्या से बचने और उबरने दोनों के लिए ज्योतिष शास्त्र में उपाय बताए गये हैं. जिन्हें आप अपने वित्तीय प्रबंधन के साथ आजमा सकते हैं. आइए जानते हैं कि इंसान को कर्ज लेते, देते और वापस करते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए.
किस दिन लेना चाहिए कर्ज
ज्योतिष शास्त्र में किसी भी कार्य की शुभता और अशुभता के लिए दिन सुनिश्चित किए गये हैं. कर्ज को लेने देने के लिए भी दिन निर्धारित हैं. ज्योतिष के अनुसार यदि आपको किसी से धन उधार लेना हो तो इसके लिए हमेशा सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार का दिन चुनें. मान्यता है कि इस दिन लिया गया उधार जल्द ही आसानी के साथ चुकता हो जाता है.

इस दिन भूलकर भी न लें कर्ज
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार का दिन कर्ज को लेकर खास माना गया है. मान्यता है कि इस दिन इंसान को किसी से भी कर्ज न तो लेना चाहिए और न ही देना चाहिए क्योंकि इस दिन लिया गया कर्ज कोई बामुश्किल ही उतार पाता है. ऐसे में कर्ज लेते और देते समय दिन की शुभता और अशुभता का विशेष ख्याल रखें.
किस दिन चुकाएं कर्ज
ज्योतिष शास्त्र में जहां कर्ज लेने और कर्ज देने दोनों के लिए मना किया गया है, वहीं इस दिन को कर्ज वापसी के लिए सबसे उत्तम माना गया है. ज्योतिष के अनुसार यदि आप अपने कर्ज को मंगलवार के दिन वापस देना शुरु करते हैं तो वह जल्द ही आपके सिर से उतर जाता है. ऐसे में फिर आपके लोन की किस्त हो या फिर किसी से लिया गया उधार पैसा, उसे मंगलवार के दिन वापस करने का ही प्रयास करें.
कब पड़ेगी सावन महीने की अमावस्या? जानें इस दिन किन कामों की है सख्त मनाही
कर्ज से मुक्ति दिलाने वाला मंत्र
हिंदू धर्म में तमाम तरह की कामनाओं की पूर्ति के लिए अलग-अलग मंत्र बताए गये हैं. ऐसे में यदि आप कर्ज के जंजाल में फंस गये हैं तो आपको इससे मुक्ति पाने के लिए मंगलवार के दिन ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ पाठ करना चाहिए. मान्यता है कि इस पाठ को करने से इंसान का कर्ज शीघ्र ही उतर जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं