विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2022

Karwa Chauth 2022: करवा चौथ व्रत पर आज भूलकर भी ना करें ये इन 7 काम, अखंड सौभाग्य के लिए इस समय करें पूजा

Karwa Chauth Vrat 2022: सुहागिन महिलाओं द्वारा करवा चौथ का व्रत रखा जा रहा है. ऐसे में आज व्रत के दौरान इन 7 कार्यों के करने से परहेज करें.

Karwa Chauth 2022: करवा चौथ व्रत पर आज भूलकर भी ना करें ये इन 7 काम, अखंड सौभाग्य के लिए इस समय करें पूजा
Karwa Chauth Vrat 2022: करवा चौथ व्रत में ये काम ना करें.

Karwa Chauth 2022 Donts: कर्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरूआत 13 अक्टूबर से हो चुकी है. ऐसे में आज करवा चौथ का व्रत रखा जा रहा है. सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र और सौभाग्य की प्राप्ति के लिए निर्जला व्रत रख रही हैं. इसके साथ ही सुहागिन महिलाएं 16 शृंगार करके चौथ माता की पूजा करेंगी. शाम को चंद्रोदय के समय गणेश जी, भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने के बाद अर्घ्य देकर व्रत खोलेंगी. ऐसे में जानते हैं कि करवा चौथ व्रत में व्रती महिलाओं को कौन-कौन से 7 काम ना करने की सलाह दी जाती है. 

करवा चौथ व्रत के दौरान ना करें ये 7 काम

करवा चौथ व्रत नियम के मुताबिक व्रत की शुरुआत सूर्योदय के साथ ही होती है. ऐसे में इस दिन देर तक ना सोएं. 

करवा चौथ पर आज पूजा के दौरान काले और भूरे रंग के वस्त्र ना पहनें, क्योंकि इसे अशुभ माना गया है. ऐसे में व्रत के दौरान लाल रंग के कपड़े ही पहनें. ऐसा इसलिए क्योंकि लाल रंग प्यार का प्रतीक है.

Karwa Chauth Vrat Katha: करवा चौथ पर आज जरूर पढ़ें यह कथा, करवा माता होंगी प्रसन्न

करवा चौथ व्रत के दिन दिन में खुद सोएं और न ही किसी सोए हुए व्यक्ति को जगाएं. मान्यता है कि करवा चौथ के दिन किसी भी सोते हुए व्यक्ति को नींद से जगाना अशुभ होता है. 

करवा चौथ पर सास द्वारा दी गई सरगी शुभ मानी जाती है. व्रत शुरू होने से पहले सास अपनी बहू को कुछ मिठाइयां, कपड़े और श्रृंगार का समान देती हैं. इस दिन सूर्योदय से पहले ही सरगी का भोजन करें और फिर पूरे दिन निर्जला व्रत रहकर पति की लंबी आयु के लिए कामना करें. 

करवा चौथ व्रत पर आज व्रती महिलाओं को अपनी वाणी पर पर नियंत्रण रखना होता है. महिलाओं को घर में किसी बड़े का अपमान नहीं करना चाहिए. साथ ही, पति के साथ भी प्रेम के साथ रहना चाहिए. 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, करवा चौथ व्रत के दिन पति-पत्नी को आपस में झगड़ा नहीं करना चाहिए. कहते हैं कि झगड़ा करने पर आपको व्रत का फल नहीं मिलता है.  

मान्यतानुसार, करवा चौथ पर सफेद चीजों का दान भूलकर भी न करें. सफेद कपड़े, सफेद मिठाई, दूध, चावल, दही आदि को भूलकर भी किसी को न दें.

Karwa Chauth 2022: आज रखा जा रहा है करवा चौथ का व्रत, सरगी की थाली में बेहद जरूरी हैं ये चीजें

करवा चौथ व्रत पूजा मुहूर्त | Karwa Chauth Vrat Puja Muhurat

ब्रह्म मुहूर्त- 4:41 AM से 5:31 PM
अभिजित मुहूर्त- 11:44 AM से 12:30 PM
विजय मुहूर्त- 2:03 PM से 2:49 PM
गोधूलि मुहूर्त- 5:42 PM से 6:06 PM
अमृत काल- 4:08 PM से 5:50 PM

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

PM मोदी बोले- महाकाल की नगरी प्रलय के प्रहार से भी मुक्‍त, उज्‍जैन भारत की आत्‍मा का केंद्र 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
संतान के लिए रखा जाने वाला अहोई अष्टमी व्रत कब? यहां जानें डेट, पूजा मुहूर्त और अर्घ्य का समय
Karwa Chauth 2022: करवा चौथ व्रत पर आज भूलकर भी ना करें ये इन 7 काम, अखंड सौभाग्य के लिए इस समय करें पूजा
प्रेमानंद महाराज से जानिए राधा रानी के 28 नाम, मान्यता के अनुसार जप करने से होती है हर मनोकामना पूरी
Next Article
प्रेमानंद महाराज से जानिए राधा रानी के 28 नाम, मान्यता के अनुसार जप करने से होती है हर मनोकामना पूरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com