विज्ञापन

सावन की पहली एकादशी होती है कामिका एकादशी, जानिए कामिका एकादशी की तिथि

Ekadashi significance : पुराणों में वर्णन के अनुसार कामिका एकादशी का व्रत बहुत पुण्यकारी होता है

सावन की पहली एकादशी होती है कामिका एकादशी, जानिए कामिका एकादशी की तिथि
पुराणों में कामिका एकादशी के महत्व का वर्णन किया गया है.

Kamika Ekadashi 2024 :  हर माह की एकादशी तिथि भगवान विष्णु की पूजा अर्चना के लिए समर्पित होती है. हर माह में दो एकादशी व्रत होते हैं. शास्त्रों में एकादशी व्रत की महिमा के बारे में बताया गया है जिसके अनुसार विधि-विधान और श्रद्धा से एकादशी का व्रत करने वालों के सभी प्रकार के कष्ट समाप्त हो जाते हैं और प्रभु की कृपा से सुख-समृद्धि आती है. आषाढ़ की देवशयनी एकादशी को प्रभु श्री हरि के योग निद्रा में जाने के बाद सावन में कृष्ण पक्ष को आने वाली पहली एकादशी कामिका एकादशी (Kamika Ekadashi) कहलाती है. सावन माह की पहली एकादशी होने के कारण कामिका एकादशी का बहुत अधिक धार्मिक महत्व होता है. इस एकादशी व्रत से भगवान विष्णु के साथ भगवान महादेव की भी कृपा प्राप्त होती है. आइए जानते हैं कामिका एकादशी की तिथि (Date of Kamika Ekadashi) और महत्व (Significance of Kamika Ekadashi)….

कब है कामिका एकादशी (Date of Kamika Ekadashi)

सावन में कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि मंगलवार 30 जुलाई को शाम 5 बजकर 44 मिनट से शुरू होगी और बुधवार 31 जुलाई को दोपहर 3 बजकर 55 मिनट पर समाप्त होगी. कामिका एकादशी का व्रत बुधवार 31 जुलाई को रखा जाएगा. कामिका  एकादशी व्रत का पारण गुरुवार 1 अगस्त को प्रात:  5 बजकर 43 मिनट से सुबह 8 बजकर 24 के बीच का सकते हैं.

जानिए कांवड़ लेकर जाते समय भक्त क्यों लगाते हैं 'बम भोले' का जयकारा

कामिका एकादशी का महत्व (Significance of Kamika Ekadashi)

पुराणों में कामिका एकादशी के महत्व का वर्णन किया गया है. इस एकादशी के सावन माह में होने के कारण इसका बहुत महत्व है. यह आषाढ़ की देवशयनी एकादशी को प्रभु श्री हरि के योग निद्रा में जाने के बाद पहली एकादशी होती है. इस एकादशी व्रत से भगवान विष्णु और भगवान शिव समेत देव, किन्नर, नाग और पितर सभी प्रसन्न होकर कृपा प्रदान करते हैं. पुराणों में वर्णन के अनुसार कामिका एकादशी का व्रत बहुत पुण्यकारी होता है और इसे करने से आभूषण समेत बछड़ा दान के बराबर पुण्य की प्राप्ति संभव है. इस एकादशी व्रत को प्राकृतिक संकटों को टालने वाला भी माना जाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
गणेश भगवान की पूजा में बप्पा को लगाएं इन 7 चीजों का भोग, खुश होंगे गणपति
सावन की पहली एकादशी होती है कामिका एकादशी, जानिए कामिका एकादशी की तिथि
क्यों नहीं कांवड़िए यात्रा के दौरान लेते हैं एक दूसरे का नाम, जानिए आखिर कौन सी कांवड़ यात्रा होती है सबसे कठिन
Next Article
क्यों नहीं कांवड़िए यात्रा के दौरान लेते हैं एक दूसरे का नाम, जानिए आखिर कौन सी कांवड़ यात्रा होती है सबसे कठिन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com