विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2022

Kali Chaudas 2022 Date: कब है काली चौदस, जानें डेट, शुभ मुहूर्त और दीवाली से पहले रात में मां काली की पूजा का महत्व

Kali chaudas 2022: काली चौदस दीवाली से एक दिन पहले कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी को मनाई जाती है. इस बार काली चौदस 23 अक्टूबर, 2022 को पड़ रही है.

Kali Chaudas 2022 Date: कब है काली चौदस, जानें डेट, शुभ मुहूर्त और दीवाली से पहले रात में मां काली की पूजा का महत्व
Kali chaudas 2022: काली चौदस के दिन मां काली की पूजा का विधान है.

Kali Chaudas 2022 Date, Shubh Muhurat: कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि को काली चौदस (Kali Chaudas) मनाई जाती है. आमतौर पर यह तिथि दीवाली से एक दिन पहले पड़ती है. इस दिन मां काली की पूजा की जाती है. काली चौदस के दिन मध्यरात्रि में मां काली (Maa Kali) की पूजा का विधान शास्त्रों में बताया गया है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, काली चौदस को रूप चतुर्दशी और नरक चतुर्दशी भी कहते हैं. ऐसे में जानते हैं कि इस बार काली चौदस की सही तिथि, शुभ मुहूर्त और मध्य रात्रि में मां काली की पूजा का महत्व.

काली चौदस तिथि 2022 | Kali Chaudas Date 2022

काली चौदस कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. इस बार कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी तिथि 23 अक्टूबर को शाम 06 बजकर 03 मिनट से शुरू हो रही है. वहीं चतुर्दशी तिथि की समाप्ति 24 अक्टूबर को शाम 5 बजकर 27 मिनट पर होगी. ऐसे में काली चौदस 23 अक्टूबर, 2022 को मनाई जाएगी. इस दिन मां काली की पूजा मध्यरात्रि में की जाएगी. 

Dhanteres 2022 Date: कब है धनतेरस 22 या 23 को, यहां जानिए सही तिथि और शुभ मुहूर्त

काली चौदस शुभ मुहूर्त 2022 | Kali Chaudas Shubh Muhurat

काली चौदस को रूप चतुर्दशी या भूत चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन मध्यरात्रि में मां काली के भाक्त पूजा-अर्चना करते हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल काली चौदस की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 23 अक्टूबर, रविवार को रात 11 बजकर 46 मिनट से 12 बजकर 37 मिनट तक है. 

काली चौदस का महत्व | Kali Chaudas Significance


धार्मिक मान्यता के अनुसार, जिस प्रकार दीवाली की रात मां लक्ष्मी की पूजा करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है, उसी तरह काली चौदस की मध्य रात्रि में मां काली की पूजा करने से शारीरिक और मानसिक कष्टों से मुक्ति मिलती है. इसके साथ ही मन-मस्तिष्क में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. काली चौदस पर मां काली की पूजा विरोधियों पर विजय प्राप्त करने के लिए भी किया जाता है. तंत्र विद्या का साधकों के लिए काली चौदस की रात बेहद खास होती है.

Diwali 2022: दिवाली पर मां लक्ष्मी की पूजा के लिए जरूरी हैं ये चीजें, आज ही कर लें नोट 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

दिवाली से पहले बाजारों में बढ़ी रौनक, रोजाना खरीदारों की लग रही भीड़

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com