Kajari Teej 2022: कजरी तीज सुहागिन महिलाएं के लिए खास त्योहार होता है. इस दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. साथ ही इस दिन शाम के समय चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद व्रत का पारण करती हैं. इसके अलावा अविवाहिक कन्याएं भी सुयोग्य वर प्राप्ति की कामना से व्रत रखती हैं. पंचांग के अनुसार कजरी तीज प्रत्येक साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. इस साल कजरी तीज 14 अगस्त, रविवार को मनाई जाएगी. आइए जानते हैं कजरी तीज के लिए शुभ मुहूर्त और इस सुहागिन महिलाएं किन नियमों का पालन करती हैं.
कजरी तीज की तिथि और शुभ मुहूर्त | Kajari Teej 2022 Date and Shubh Muhurat
कजरी तीज ( Kajari Teej) भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. इस साल कजरी तीज 14 अगस्त को मनाई जाएगी. तृतीया तिथि का आरंभ 14 अगस्त को दोपहर 12 बजकर 53 मिनट से हो रहा है. वहीं तृतीया तिथि की समाप्ति 14 अगस्त को रात 10 बजकर 53 मिनट पर होगी. उदया तिथि के अनुसार कजरी तीज का व्रत 14 अगस्त, रविवार को रखा जाएगा.
Good Luck Plant: सावन महीने में सुख-समृद्धि के लिए तुलसी के साथ लगाएं ये पौधे, माने गए हैं बेहद शुभ
कजरी तीज व्रत के नियम | Kajari Teej Vrat Rules
- कजरी तीज ( Kajari Teej) के दिन सुहागिन महिलाएं पति की दीर्घायु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. ऐसे में इस दिन पति से किसी प्रकार का विवाद या झगड़ा करना उचित नहीं माना गया है. इस दिन व्रत के दौरान पति को कोई अपशब्द ना बोलें.
- कजरी तीज के दिन पति के साथ अच्छा बर्ताव करना चाहिए.
- इस दिन व्रती महिलाएं हाथों में मेहंदी जरूर लगाती हैं. इस दिन मेहंदी लगाना शुभ माना गया है.
- व्रत के दिन हाथों लहठी और चूड़ियां जरूर पहनें. इस दिन हाथ खाली रखना अशुभ माना जाता है.
- अगर कजरी तीज का व्रत रख रही हैं तो इस दिन अन्न-जल ग्रहण ना करें, क्योंकि इस दिन निर्जला व्रत रखने की परंपरा है.
- मान्यतानुसार कजरी तीज के दिन व्रती को किसी की चुगली या निंदा नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से व्रत भंग हो सकता है.
- इस दिन घर के बड़े-बुजुर्गों का अपमान ना करें. व्रत के दिन सुबह उठकर उनका आशीर्वाद लेना शुभ होता है.
- कजरी तीज व्रत नियम के मुताबिक इस दिन महिलाएं के सफेद वस्त्र धारण नहीं करना चाहिए.
Morning Tips: सुबह उठकर सबसे पहले किए जाते हैं ये 5 आसान काम, हमेशा मिलती है मां लक्ष्मी की कृपा
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
सन टैनिंग को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं