विज्ञापन

सावन के महीने में इस दिन रखा जाएगा कामिका एकादशी का व्रत, जानिए यहां पूजा मुहूर्त और महत्व

आपको बता दें कि साल में कुल 24 एकादशी पड़ती हैं, जो अलग-अलग नामों से जानी जाती हैं और उनका महत्व भी विशेष होता है. सावन माह में कामदा एकादशी मनाई जाएगी, जिसकी सही तिथि और महत्व आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं. 

सावन के महीने में इस दिन रखा जाएगा कामिका एकादशी का व्रत, जानिए यहां पूजा मुहूर्त और महत्व
Ekadashi 2025 : 22 जुलाई के दिन पारण किया जाएगा.

Sawan Ekadashi tithi 2025 : सनतान धर्म में एकादशी का विशेष महत्व होता है. यह दिन भगवान विष्णु की पूजा अर्चना के लिए समर्पित है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन सच्चे मन से अगर आप श्री हरि की पूजा अर्चना करते हैं तो फिर आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और घर में सुख-शांति बनी रहती है.आपको बता दें कि साल में कुल 24 एकादशी पड़ती हैं, जो अलग-अलग नामों से जानी जाती हैं और उनका महत्व (significance of ekadashi) भी विशेष होता है. सावन माह में कामदा एकादशी मनाई जाएगी, जिसकी सही तिथि और महत्व आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं. 

शिव लिंग और ज्योतिर्लिंग में क्या अंतर है, ये कितने प्रकार के होते हैं, देश में कुल कितने ज्योतिर्लिंग हैं, जानिए यहां...

कब है कामदा एकादशी 2025 - When is Kamada Ekadashi 2025

हर साल सावन माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि के अगले दिन कामिका एकादशी मनाई जाती है. इस साल कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 20 जुलाई को दोपहर 12 बजकर 12 मिनट पर शुरू होगी और 21 जुलाई को सुबह 09 बजकर 38 मिनट पर समाप्त. उदयातिथि के अनुसार, 21 जुलाई को कामिका एकादशी मनाई जाएगी. वहीं, 22 जुलाई के दिन पारण किया जाएगा.

एकादशी व्रत का नियम - Ekadashi fasting rules

मान्यतानुसार, जो व्यक्ति श्रद्धा और भक्ति के साथ एकादशी व्रत का पालन करता है, उसके जीवन में आने वाली सभी बाधाएं दूर होती हैं. इस दौरान संयम रखना और नियम का पालन करना जरूरी होता है. इस व्रत के एक दिन पहले चावल नहीं खाना चाहिए. वहीं, जो लोग उपवाल नहीं रखते हैं, उन्हें भी चावल नहीं खाना चाहिए. 

जुलाई से दिसंबर एकादशी तिथि 2025 - July to December Ekadashi Date 2025

  • 06 जुलाई 2025, रविवार, देवशयनी एकादशी
  • 21 जुलाई 2025, सोमवार, कामिका एकादशी
  • 05 अगस्त 2025, मंगलवार, श्रावण पुत्रदा एकादशी
  • 19 अगस्त 2025, मंगलवार, अजा एकादशी
  • 03 सितंबर 2025, बुधवार, परिवर्तिनी एकादशी
  • 17 सितंबर 2025, बुधवार, इन्दिरा एकादशी
  • 03 अक्टूबर 2025, शुक्रवार, पापांकुशा एकादशी
  • 17 अक्टूबर 2025, शुक्रवार, रमा एकादशी
  • 02 नवंबर 2025, रविवार, देवोत्थान एकादशी
  • 15 नवंबर 2025, शनिवार, उत्पन्ना एकादशी
  • 01 दिसंबर 2025, सोमवार, मोक्षदा एकादशी
  • 15 दिसंबर 2025, सोमवार, सफला एकादशी
  • 30 दिसंबर 2025, मंगलवार, पौष पुत्रदा एकादशी

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com