
Guru Purnima date 2025 : हर साल आषाढ़ मास की पूर्णिमा तिथि को गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन चारों वेदों के ज्ञाता महर्षि वेदव्यास का जन्म हुआ था. आपको बता दें कि महर्षि वेदव्यास ने मानव जाति को वेदों का ज्ञान दिया था. यही कारण आषाढ़ की पूर्णिमा तिथि को वेदव्यास के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस साल गुरु पूर्णिमा 10 जुलाई को मनाई जाएगी. यह दिन गुरु शिष्य के पवित्र संबंध को दर्शाने का काम करता है. इस दिन लोग अपने गुरु को ज्ञान औऱ मार्गदर्शन के लिए उनका सम्मान करते हैं.
Mohini Ekadashi 2025: भगवान विष्णु को आखिर क्यों लेना पड़ा मोहिनी अवतार?
कब है गुरु पूर्णिमा - when is guru purnima
गुरु पूर्णिमा मुहूर्त 10 जुलाई को रात 1 बजकर 36 मिनट से अगले दिन 11 जुलाई को 2 बजकर 6 मिनट तक रहेगा.
गुरु पूर्णिमा पूजा विधि - Guru Purnima Puja Vidhi
- सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करके आप अपने गुरु की तस्वीर या मूर्ति को सजाकर उनकी पूजा कर सकते हैं.
- पूजा के लिए जरूरी सामग्री जैसे कि फूल, धूप, दीप, नैवेद्य, और पवित्र जल इकट्ठा कर लीजिए.
- गुरु का आवाहन करें और उनकी उपस्थिति का अनुभव करें.
- गुरु को पवित्र जल चढ़ाएं और उनकी पूजा करिए.
- गुरु को फूल चढ़ाएं और उनकी सुंदरता का वर्णन करिए.वहीं, धूप और दीप जलाएं और गुरु की आरती करिए.
- अब गुरु को नैवेद्य चढ़ाएं और उनकी कृपा का अनुभव करिए.
- आप इस दौरान गुरु मंत्रों का जाप करें और उनकी महिमा का वर्णन करिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं