Chandra Grahan Rules: ऐसा संयोग कई वर्षों में एक बार होता है जब सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण एक ही महीने में लगना हो. अक्टूबर 2023 में ऐसे ही अद्भुत संयोग है. सूर्य ग्रहण के बीत जाने के बाद अब चंद्र ग्रहण की बारी है. जहां एक तरफ सूर्य ग्रहण का सूतक काल भारत में मान्य नहीं था, वहीं दूसरी तरफ चंद्र ग्रहण का सूतक काल भारत में मान्य होगा. हिन्दु ज्योतिष शास्त्र में इसे एक अशुभ घटना माना जाता है. धार्मिक मान्यताएं (Religious Beliefs) ये मानती हैं कि ग्रहण के समय नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energies) बढ़ने लगती हैं. ऐसे में कुछ ऐसी बातें हैं जिनका ग्रहण काल के दौराण ख्याल रखना जरूरी है.
इस दिन है चंद्र ग्रहण 2023 (On This Date is Chandra Grahan 2023)
साल 2023 का अंतिम चंद्र ग्रहण 29 अक्टूबर 2023 को रात 1:06 बजे शुरू होगा और सुबह 2:22 बजे खत्म हो जाएगा. भारत में ग्रहण की कुल अवधि 1 घंटा 16 मिनट की होगी. यह ग्रहण भारत में दिखाई देगा और इसका सूतक काल भी यहां मान्य होगा. ग्रहण से पहले लगने वाले सूतक काल में पूजा-पाठ करने की मानाही होती है. इस दौरान देवी-देवताओं की मूर्ति को छूना भी मना होता हैं. भारत के अलावा यह चंद्र ग्रहण नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, फिलीपींस, थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया, जापान और इंडोनेशिया जैसे देशों में भी देखा जाएगा. इस साल का पहला चंद्र ग्रहण वैशाख पूर्णिमा के दिन 5 मई 2023 को लगा था. यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं दिया था.
इन बातों का रखें खास ध्यान
चाकू का प्रयोग वर्जितचंद्र ग्रहण लगने के बाद से उसके खत्म होने तक भूलकर भी चाकू से सब्जी या फल ना काटें. इसके बूरे परिणाम देखें जा सकते हैं.
ग्रहण काल के समय सोना भी बहुत गलत माना जाता है. इससे आपके उपर ग्रहण का प्रभाव पड़ सकता है.
पूजापाठ करने से बचेचंद्र ग्रहण शुरू होने के बाद पूजापाठ, आराधना, जप-तप, जैसी चीजें नहीं करनी चाहिए. अगर आप ऐसे में पूजा करेंगे तो इसका प्रभाव भी नहीं पड़ेगा.
ग्रहण काल में खाना ना खाएं. भोजन का सेवन करने से ग्रहण का बूरा प्रभाव आपके उपर लग सकता है.
(प्रस्तुति-अंकित श्वेताभ)
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं