विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2022

Jaya Ekadashi Vrat: आज जया एकादशी व्रत के दिन किया जाता है श्री हरि के इन मंत्रों का जाप

जया एकादशी  के दिन भगवान श्री हरि विष्णु की विधि विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. माना जाता है कि अगर कोई भी जातक जया एकादशी के दिन व्रत रखने के साथ-साथ भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करता है तो उसे अनंत फल की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं भगवान विष्णु की पूजा के समय किन मंत्रों का जाप करना चाहिए.

Jaya Ekadashi Vrat: आज जया एकादशी व्रत के दिन किया जाता है श्री हरि के इन मंत्रों का जाप
Jaya Ekadashi Vrat: जया एकादशी व्रत के दिन करें भगवान विष्णु के इन मंत्रों का जाप
नई दिल्ली:

माघ महीने के शुक्ल पक्ष की ग्यारहवीं तिथि को जया एकादशी व्रत रखा जाता है. आज के दिन भगवान श्री हरि विष्णु की पूरे विधि विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. इस बार जया एकादशी व्रत 12 फरवरी, 2022, दिन शनिवार यानि आज है. कहते हैं कि इस व्रत को करने से भगवान विष्णु भक्तों के जीवन से हर एक बाधा को दूर कर देते हैं. मान्यता है कि इस एकादशी का व्रत करने से हर तरह की परेशानियां और जाने-अनजाने में किए गए पाप खत्म हो जाते हैं.

Jaya Ekadashi 2022: जया एकादशी के दिन भूलकर भी न करें ये काम

माना जाता है कि अगर कोई भी जातक जया एकादशी के दिन व्रत रखने के साथ ही साथ भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करता है तो उसे अनंत फल की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं भगवान विष्णु की पूजा के समय किन मंत्रों का जाप करना चाहिए.

Jaya Ekadashi 2022: माघ शुक्ल में कब है जया एकादशी, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि

80uf17

विष्णुजी के इन मंत्रों का करें जाप

विष्णु मूल मंत्र

ॐ नमोः नारायणाय॥

भगवते वासुदेवाय मंत्र

ॐ नमोः भगवते वासुदेवाय॥

विष्णु गायत्री मंत्र

ॐ श्री विष्णवे च विद्महे वासुदेवाय धीमहि। तन्नो विष्णुः प्रचोदयात्॥

विष्णु गायत्री मंत्र के जाप से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है।

iqbuobq8

श्री विष्णु मंत्र

मंगलम भगवान विष्णुः, मंगलम गरुणध्वजः। मंगलम पुण्डरी काक्षः, मंगलाय तनो हरिः॥

उपरोक्त विष्णु मंत्र जीवन के सभी दुखों को दूर करके जीवन में सुख और समृद्धि प्रदान करता है।

विष्णु स्तुति

शान्ताकारं भुजंगशयनं पद्मनाभं सुरेशं

विश्वाधारं गगन सदृशं मेघवर्ण शुभांगम् ।

लक्ष्मीकांत कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यं

वन्दे विष्णु भवभयहरं सर्व लौकेक नाथम् ॥

यं ब्रह्मा वरुणैन्द्रु रुद्रमरुत: स्तुन्वानि दिव्यै स्तवैवेदे: ।

u4d77jbg

सांग पदक्रमोपनिषदै गार्यन्ति यं सामगा: ।

ध्यानावस्थित तद्गतेन मनसा पश्यति यं योगिनो

यस्यातं न विदु: सुरासुरगणा दैवाय तस्मै नम: ॥

भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए उनकी स्तुति का पाठ करना सबसे फलदायी माना जाता है।

यदि भक्त इन मंत्रों का जाप जया एकादशी के दिन पूरे विधि विधान से करें तो उनके जीवन के सारे संकट श्री हरि विष्णु अवश्य दूर करेंगे।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जया एकादशी व्रत, जया एकादशी 2022, Jaya Ekadashi 2022, Ekadashi 2022 Date
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com