विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2022

Ekadashi December 2022: एकादशी की तिथि रहेगी 2 दिन तक, जानिए 3 या 4 कब रहा जाएगा व्रत, गीता जयंती का भी शुभ संयोग

Ekadashi December 2022: एकादशी 3 और 4 दिसंबर को दो दिन तक रहेगी तिथि लेकिन व्रत और पूजा रविवार को करें, गीता जयंती भी इसी दिन है.

Ekadashi December 2022: एकादशी की तिथि रहेगी 2 दिन तक, जानिए 3 या 4 कब रहा जाएगा व्रत, गीता जयंती का भी शुभ संयोग
Ekadashi December 2022: इस बार मोक्षदा एकादशी और गीता जयंती एक ही दिन है.

Ekadashi on December 3 and 4: अगहन महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोक्षदा एकादशी कहा जाता है. इस साल मोक्षदा एकादशी तिथि 3 और 4 दिसंबर को रहने वाली है. लेकिन ज्योतिष शास्त्र और विद्वानों के मुताबिक व्रत और पूजा 4 तारीख को ही करना उचित रहेगा. महाभारत, नारद और भविष्य पुराण में ऐसा वर्णन मिलता है कि मोक्षदा एकादशी का व्रत और पूजन करने से जाने-अनजाने में हुए पाप खत्म हो जाते हैं. इसके साथ ही भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. आइए जानते हैं कि 3 या 4 दिसंबर में से किस दिन एकादशी का व्रत रखना ज्यादा बेहतर होगा. 

एकादशी तिथि कब से कब तक

मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 3 दिसंबर, शनिवार को सूर्योदय के बाद यानी सुबह करीब 8.10 से शुरू हो जाएगी. फिर अगले दिन यानी 4 दिसंबर, रविवार को सूर्योदय के बाद तकरीबन साढ़े 7 बजकर 8 मिनट तक रहेगी. ज्योतिष शास्त्र के जानकार पंडित धनंजय पांडेय जी से बातचीत के अनुसार, जब एकादशी तिथि दो दिन तक सूर्योदय के समय रहे तो दूसरे दिन ये व्रत-पूजा और स्नान-दान करना चाहिए.

Kharmas 2022: जानें कब से लगने जा रहा है खरमास, एक महीने के लिए लेगेगी इन कर्यों पर पाबंदी

मोक्ष देने वाली एकादशी होती है मोक्षदा एकादशी

पौराणिक मान्यता है कि मार्गशीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष की मोक्षदा एकादशी का व्रत करने से पाप खत्म हो जाते हैं और पूर्वजों को भी इससे मोक्ष मिलती है. इसलिए यह मोक्ष देने वाला व्रत माना जाता है. इस व्रत को करने से मिलने वाला पुण्य वाजपेय यज्ञ करने जितना होता है.

गीता जयंती 2022

जब द्वापर युग में महाभारत चल रही थी. तब युद्ध के समय अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था उस दिन मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी थी इसलिए इस व्रत का महत्व और अधिक बढ़ जाता है. इस दिन पहली बार भगवान के मुख से गीता का ज्ञान निकला था. इसलिए इसे गीता जयंती भी कहते हैं.    

Morning Astro Tips: सुबह उठकर रोजाना करें ये कार्य, मां लक्ष्मी हमेशा रहेंगी मेहरबान

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com