विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2022

Jaya Ekadashi 2022: माघ शुक्ल में आज है जया एकादशी, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि

जया एकादशी (aya Ekadashi 2022) का व्रत बेहद पुण्यदायी माना जाता है. जया एकादशी के दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) के श्री कृष्ण अवतार की पूजा की जाती है. आइए जानते हैं जया एकादशी व्रत की पूजा का शुभ मुहूर्त, विधि और पारण का समय.

Jaya Ekadashi 2022: माघ शुक्ल में आज है जया एकादशी, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि
Jaya Ekadashi 2022: आज है जया एकादशी, जानें तिथि, मुहूर्त और पूजा विधि
नई दिल्ली:

माघ माह (Magh Month) के शुक्ल पक्ष की एकादशी (Ekadashi) तिथि को जया एकादशी व्रत (Jaya Ekadashi Vrat) रखा जाता है. जया एकादशी के दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) के श्री कृष्ण अवतार की पूजा की जाती है. जया एकादशी (aya Ekadashi 2022) का व्रत बेहद पुण्यदायी माना जाता है. मान्यता है कि जया एकादशी के दिन भगवान श्री हरि विष्णु का पूजन करने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है. साथ ही इस व्रत को करने से कई समस्याओं का समाधान हो जाता है. इस बार जया एकादशी 12 फरवरी, 2022 दिन शनिवार यानि आज है. आइए जानते हैं जया एकादशी व्रत की पूजा का शुभ मुहूर्त, विधि और पारण का समय.

Jaya Ekadashi 2022: इस दिन इंद्र के श्राप से मृत्युलोक पहुंची नृत्यांगना, पढ़ें पौराणिक कथा

ofsd3n1g

जया एकादशी 2022 तिथि और पूजा मुहूर्त

एकादशी तिथि आरंभ-  11 फरवरी, शुक्रवार दोपहर 01:52 मिनट पर 


Holashtak 2022: कब से लग रहे हैं होलाष्टक, होलिका दहन तक इन शुभ कार्यों को करने की होती है मनाही

एकादशी तिथि समाप्त- 12 फरवरी, शनिवार सायं 04:27 मिनट तक

उदयातिथि 12 फरवरी दिन शनिवार को है, इसलिए  जया एकादशी व्रत 12 फरवरी को मान्य है.

5p1uukvo

 जया एकादशी 2022 पारण समय

13 फरवरी,  रविवार प्रात: 07: 01 मिनट से  प्रातः 09: 15 मिनट के मध्य तक

q4gf4tjo

जया एकादशी व्रत पूजा विधि

  • जया एकादशी व्रत के लिए एक दिन पहले नियम शुरू हो जाते हैं.
  • जया एकादशी व्रत के लिए साधक को व्रत से पूर्व दशमी के दिन एक ही समय सात्विक भोजन ग्रहण करना चाहिए.
  • व्रती को संयमित और ब्रह्मचार्य का पालन करना चाहिए.
  • प्रात:काल स्नान के बाद व्रत का संकल्प लें.
  • धूप, दीप, फल और पंचामृत आदि अर्पित करके भगवान विष्णु के श्री कृष्ण अवतार की पूजा करें.
  •  रात्रि में जागरण कर श्री हरि के नाम के भजन करें.
  • रात्रि में जागरण कर श्री हरि के नाम के भजन करना चाहिए।
  • द्वादशी के दिन किसी जरुरतमंद व्यक्ति या ब्राह्मण को भोजन कराकर, दान-दक्षिणा देकर व्रत का पारण करना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com