IRCTC Vaishno Devi Yatra: नवरात्रि इस साल 2022 में 26 सितंबर से शुरू हो रही है. इस दौरान कुछ भक्त अपने घर में मां दुर्गा की उपासना करते है, जबकि कुछ लोग वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस नवरात्रि पूरे परिवार से साथ वैष्णो देवी माता के दर्शन की योजना बना रह हैं तो IRCTC का टूर पैकेज आपके लिए खास हो सकता है. दरअसल आईआरसीटीसी के इस टूर पौकेज में कम खर्च में माता वैष्णो देवी के दर्शन कर सकते हैं. आइए IRCTC के इस शानदार टूर पैकेज के बारे में जानते हैं.
इस जगह से शुरू होगी यात्रा
मां वैष्णो देवी के लिए यह स्पेशल यात्रा की शुरुआत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से होने वाली है. यह यात्रा ट्रेन नंबर 22461 श्री शक्ति एक्सप्रेस से होगी. पूरी रात ट्रेन में यात्रा करने के बाद यात्री अगले दिन कटरा रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. जिसके बाद यात्रियों को एसी डॉरमेट्री में नहाने का पर्याप्त समय दिया जाएगा. इसके बाद गेस्ट हाउस में जलपान के बाद यात्रियों को बाणगंगा तक ड्रॉप किया जाएगा. जहां से माता वैष्णो देवी मंदिर तक की यात्रा यात्रियों को खुद ही करनी पड़ेगी. माता वैष्णो देवी के दर्शन के बाद वापस बाणगंगा से यात्रियों को पिक किया जाएगा. जिसके बाद उन्हें गेस्ट हाउस तक पहुंचाया जाएगा. वहां कुछ समय आराम करने के बाद श्रद्धालु वापस कटरा से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
टूर पैकेज की सुविधाएं और किराया
IRCTC के इस टूर पैकेज में यात्रियों को थर्ड क्लास एसी में यात्रा कराई जाएगी. इसके साथ ही यात्रियों को कटरा स्थित गेस्ट हाउस में नहाने और तैयार होने की सुविधा मौजूद रहेगी. वहां यात्रियों को नाश्ता भी दिया जाएगा. इसके अलावा लॉकर सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. यात्रियों को बाणगंगा तक ले जाने और वहां से लाने की सुविधा भी रहेगी. साथ ही साथ 1-2 घंटे के आराम के लिए डॉरमेट्री की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. IRCTC के इस पैकेज के लिए आपको 3515 रुपये खर्च खर्च करने पड़ेंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
अनंत चतुर्दशी आज, मुंबई में गणपति विसर्जन की धूम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं