Money Plant Vastu Tips: घर की सुख-समृद्धि के लिए पेड़-पौधे (Plants) लगाना खास माना गया है. विशेष रूप से आर्थिक समृद्धि के लिए मनी प्लांट (Money Plant) लगाना अच्छा माना गया है. माना जाता है कि घर में सही तरीके से मनी प्लांट (Money Plant) लगाने से धन का आगमन बना रहता है. दरअसल वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में मनी प्लांट को घर की सुख-समृद्धि (Happiness and Prosperity) और आर्थिक तरक्की (Economic Progress) से जोड़कर देखा जाता है. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के मुताबिक जानते हैं कि घर में मनी प्लांट किस दिशा में लगाना शुभ माना जाता है.
मनी प्लांट से जुड़े वास्तु टिप्स क्या हैं?
-वास्तु के मुताबिक घर का आग्नेय कोण यानी दक्षिण-पूर्व की दिशा में मनी प्लांट लगाना अच्छा होता है. माना जाता है कि इस दिशा में मनी प्लांट लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है. वास्तु शास्त्र का मानें तो दक्षिण-पूर्व दिशा के स्वमी शुक्र देव हैं. वहीं दिशा से भगवान गणेश का भी संबंध होता है.
-हिंदू धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक भगवान गणेश अमंगल का नाश करते हैं. साथ ही संकटों से बचाते हैं. वहीं शुक्र देव सुख-समृद्धि के कारक माने गए हैं. यही कारण है कि मनी प्लांट को लगाने के लिए आग्नेय कोण का चुनाव किया जाता है. कहा जाता है कि इस दिशा में मनी प्लांट लगाने से घर में सुख-समृद्धि आती है और अनेक प्रकार की परेशानियों से छुटकारा मिलता है. साथ ही नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है.
-वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लाट को मुर्झाने या सूखने नहीं देना चाहिए. कहा जाता है कि सूखा या मुर्झाया हुआ मनी प्लांट निगेटिव एनर्जी पैदा करता है. इसके अलावा मनी प्लांट के पत्ते फर्श को नहीं छूने चाहिए. वहीं सूखे हुए पत्तों को खुद से हटा देना अच्छा माना गया है.
-मनी प्लांट को धन का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में इसे लगाते वक्त इसके रंग का विशेष ध्यान रखा जाता है. कहा जाता है कि मनी प्लांट जितना हरा होगा, आर्थिक स्थिति उतनी ही अधिक बेहतर होगी. इसके अलावा मनी प्लांट खरीदते वक्त इसकी पत्तियों का भी ध्यान रखा जाता है. कहा जाता है कि इसके पत्ते दिल के आकार के ही होने चाहिए. माना जाता है कि ऐसे पत्ते वाले मनी प्लांट सकारात्मक असर डालते हैं.
ज्ञानवापी सर्वे पर मुस्लिम पक्ष के वकील ने उठाए सवाल
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं