विज्ञापन

Vastu tips : मनी प्लांट में डालते हैं हल्दी वाला जल, तो क्या होगा जानिए यहां

Haldi pani ke fayde : ज्योतिषीय के हिसाब से यह बहुत अच्छा होता है. ऐसे में आइए जानते हैं हल्दी जल डालने से क्या लाभ मिलता है. 

Vastu tips : मनी प्लांट में डालते हैं हल्दी वाला जल, तो क्या होगा जानिए यहां
money plant for wealth : आपको बता दें कि गुरु ग्रह शिक्षा, ज्ञान, धन और विवाह के कारक होते हैं.

Money plant vastu : मनी प्लांट एक ऐसा पौधा है, जो आपके घर की शोभा बढ़ाता है. माना जाता है इससे घर परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है. वास्तु शास्त्र (vastu tips for home) के अनुसार मनी प्लांट धन को आकर्षित करता है. कुछ लोग इस पौधे में हल्दी वाला पानी भी (haldi pani dalne ke fayde) डालते हैं. क्योंकि ज्योतिषीय के हिसाब से यह बहुत अच्छा होता है. ऐसे में आइए जानते हैं हल्दी जल मनी प्लांट में डालने से क्या लाभ मिलता है. 

Nirjala ekadshi 2025 : निर्जला एकादशी के दिन कब पानी पीना चाहिए, जानिए यहां

हल्दी जल मनी प्लांट में डालने से क्या होता है - What happens if you pour turmeric water on money plant

  • लक्ष्मी और भगवान विष्णु (vishnu kripa) की आप पर कृपा बरसती है. क्योंकि पीला रंग भगावन विष्णु को बहुत प्रिय है. हल्दी को बृहस्पति ग्रह से भी जोड़ा जाता है. जिन लोगों की कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर हैं उनके लिए यह उपाय फायदेमंद हो सकता है.
  • आपको बता दें कि गुरु ग्रह शिक्षा, ज्ञान, धन और विवाह के कारक होते हैं. ऐसे में यह जल उपयोग करने से बृहस्पति ग्रह मजबूत होता है. इससे आपका ज्ञान बढ़ता है. 
  • वहीं, मनी प्लांट में हल्दी वाला जल डालने से देवी लक्ष्मी (devi lakshmi ki kripa ke lie kya karen) का वास होता है. इससे आर्थिक स्थिति अच्छी होती है. यह नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा दिलाता है.
  • यह उपाय करने से भाग्य का साथ मिलता है. इससे आपका काम-काज भी बेहतर होता है. आपको बता दें कि गुरुवार के दिन आप ये उपाय करते हैं, तो इसका फल दोगुना होगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com