
Masik Shivratri 2025 tithi : हिन्दू धर्म में भोलेनाथ की पूजा का विशेष महत्व होता है. सप्ताह का एक दिन शिव जी की आराधना के लिए समर्पित होता है. साथ ही महीने में एक ऐसी तिथि आती है, जिसे मासिक शिवरात्रि के नाम से जाना जाता है. इस दिन भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने का विशेष फल प्राप्त होता है. आपको बता दें कि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि भगवान शिव को समर्पित है. इस दिन मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की जाती है. मान्यता इस दिन सच्चे मन से पूजा और व्रत करने से विवाह में आ रही बाधा से छुटकारा मिलता है. इसके अलावा घर में सुख-शांति बनी रहती है.
आइए जानते हैं मासिक शिवरात्रि के दिन शिव जी को कैसे प्रसन्न कर सकते हैं...
कैसे करें मासिक शिवरात्रि को भोलेनाथ को प्रसन्न - How to please Lord Shiva on masik Shivratri
- इस दिन पूजा के दौरान शिवलिंग पर बेलपत्र (belpatr) चढ़ाते हैं, तो बहुत शुभ माना जाता है. क्योंकि यह भोलेनाथ को बहुत प्रिय है. इससे आध्यात्मिक शक्ति मिलती है. साथ ही महादेव का भी आशीर्वाद बना रहता है.
- इस दिन आप धतुरा अर्पित करते हैं, तो जीवन में सुख-शांति बनी रहती है. इससे शत्रुओं से मुक्ति मिलती है.
- साथ ही इस दिन शिवलिंग पर दूध (shivling ka kaise karen abhishek) और दही से अभिषेक करना बहुत शुभ माना जाता है. यह दोनों चीजें भोलेनाथ को बहुत प्रिय है.
- धार्मिक मान्यता है इन चीजों का अभिषेक करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है.
मासिक शिवरात्रि के दौरान इन बातों का रखें ख्याल - Take care of these things during masik Shivratri
- किसी से अपशब्द न कहें.
- इस दिन स्वच्छ वस्त्र धारण करें.
- मंदिर और घर की अच्छे से साफ-सफाई करिए.
- इस दिन आप शिवलिंग की परिक्रमा न करें.
- बड़े बुजुर्गों का अपमान न करिए.
- इस दिन शिव जी की पूजा-अर्चना में अपना मन लगाएं.
- इस दिन पूजा के दौरान काले वस्त्र धारण न करें.
- पूजा के दौरान पीला, लाल रंग के वस्त्र पहन सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं