विज्ञापन

Delhi से लगे इस गांव में है Jagannath Temple, मंदिर खुलने, बंद होने का समय और पहुंचने का रूट जानिए यहां सारी डिटेल

यहां पर जाने के बाद आपको आध्यात्मिक शांति और सुकून मिलेगा. इस मंदिर तक पहुंचने का रूट, मंदिर खुलने और बंद होने का समय क्या है, सारी डिटेल आपको इस लेख में डिटेल में बता रहे हैं...

Delhi से लगे इस गांव में है Jagannath Temple, मंदिर खुलने, बंद होने का समय और पहुंचने का रूट जानिए यहां सारी डिटेल
मंदिर सुबह 5 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक खुला रहता है फिर शाम 4:00 बजे से रात 10:00 बजे तक.  

Jagannath Temple in Delhi : ओड़िशा के जगन्नाथ मंदिर को देखने की ख्वाहिश हर किसी को एकबार होती है. लेकिन सभी वहां तक पहुंच नहीं पाते हैं. कुछ के पास समय का तो कुछ के पास पैसे का अभाव होता है. लेकिन आप अगर दिल्ली के आस-पास या फिर दिल्ली मेन सिटी में रहते हैं तो फिर आपको यहीं पर जगन्नाथ जी के दर्शन कर सकते हैं. जी हां, दिल्ली के हौज खास विलेज में पुरी के जगन्नाथ मंदिर के तर्ज पर भव्य मंदिर है. जहां पर जाने के बाद आपको आध्यात्मिक शांति और सुकून मिलेगा. यहां पर पहुंचने का रूट और मंदिर खुलने और बंद होने का समय क्या है, सारी डिटेल आपको इस लेख में डिटेल में बता रहे हैं...

पंडित से जानिए रिंग फिंगर में शहद लगाकर कौन सा मंत्र बोलने से आपसे लोग होंगे तुरंत प्रभावित

कैसे पहुंचे जगन्नाथ मंदिर - How to reach Jagannath Temple

यह मंदिर दिल्ली के ग्रीन पार्क मेट्रो स्टेशन के पास है, जो कि येलो लाइन पर है. यहां से मंदिर 10 मिनट की दूरी पर है. आप यहां से मेट्रो स्टेशन से पैदल या ऑटो या फिर ई-रिक्शा से मंदिर तक पहुंच सकते हैं. 

मंदिर खुलने और बंद होने का समय - Temple opening and closing time

मंदिर सुबह 5 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक खुला रहता है फिर शाम 4:00 बजे से रात 10:00 बजे तक.  

क्या खासियत है जगन्नाथ मंदिर (Jagannath Temple) की - What is special about Jagannath Temple?

  • वैसे तो दिल्ली के हौज खास के त्यागराज नगर में स्थित जगन्नाथ मंदिर मंदिर साल 1969 का है. जिसका 1991 में पुनर्निर्माण शुरू हुआ और आखिरकार 28 जनवरी 1999 में मंदिर का पुर्नउद्घाटन किया गया. 
  • आपको बता दें कि मुख्य मंदिर की संरचना के बाहर कई अन्य देवी-देवताओं जैसे श्री बरहा, श्री नरसिम्हा और श्री बामन आदि के देवताओं की मूर्तियां उत्कीर्ण की गई हैं. 
  • भगवान जगन्नाथ, बलभद्र, सुभद्रा और चक्र सुदर्शन के देवता मार्गोसा की लकड़ी से बने हैं.
  • इस मंदिर परिसर के अंदर एक पुस्तकालय भी है, जिसमें धार्मिक पुस्तकों का संग्रह भी है, जहां पर आप सनातन धर्म को समझ सकते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: