विज्ञापन

Holi 2025 Date: कब है होली 14 या 15 मार्च, जानिए रंग खेलने की सही तारीख यहां

Holi 2025 Date: हर साल की तरह इस साल भी लोगों में होली खेलने की सही तारीख को लेकर उलझन की स्थिति बन रही है. ऐसे में यहां जानिए किस दिन खेली जाएगी होली.

Holi 2025 Date: कब है होली 14 या 15 मार्च, जानिए रंग खेलने की सही तारीख यहां
Holi Kab Hai: यहां जानिए होली की सही तारीख.

Holi 2025 Date:  हिंदू धर्म में होली सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में शामिल है और देशभर में फाल्गुन माह की पूर्णिमा को होली का त्योहार मनाने की परंपरा है. पूरे देश में होली मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं लेकिन होली की तारीख को लेकर अब भी कंफ्यूजन की स्थिति बनी हुई है. खासकर रंगों वाली होली की तारीख को लेकर. कहीं होली की तारीख 14 मार्च तो कहीं 15 मार्च बताई जा रही है. ऐसे में होली (Holi) का पूरा मजा लेने के लिए होली की सही तारीख का पता होना बहुत जरूरी है. आइए जानते हैं कब है होली (Kab Hai Holi ).

14 मार्च को होली पर किस समय लगेगा चंद्र ग्रहण, क्या भारत में सूतक काल मान्य होगा? यहां जानिए ग्रहण से जुड़े मिथक 

कब है रंगों वाली होली | When is Holi 2025

द्रिक पंचांग के अनुसार होलिका दहन या छोटी होली 13 मार्च गुरुवार को मनाई जा रही है और रंगों वाली होली यानी धुलेंडी 14 मार्च शुक्रवार को खेली जाएगी.

होलिका दहन का शुभ मुहूर्त ( Holika Dahan Shubh Muhurt)

इस बार फाल्गुन पूर्णिमा की तिथि 13 मार्च, गुरुवार को 10 बजकर 35 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 14 मार्च को 12 बजकर 23 मिनट पर समाप्त होगी.  ऐसे में 13 मार्च के दिन ही होलिका दहन किया जा रहा है.

होलिका दहन 2025 का समय ( Time of Holilka Dahan 2025)

13 मार्च गुरुवार को होलिका दहन मनाया जाएगा. होलिका दहन का शुभ समय रात 11 बजकर 30 मिनट से शुरू होकर 12 बजकर 15 मिनट तक है.

होलिका दहन पर भद्रा का समय (Bhadra Time on Holika Dahan-2025)

इस बार होलिका दहन के दिन भद्रा काल (Bhadra Kaal) लगने वाला है और हिंदू धर्म में भद्रा में किसी तरह के शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. होलिका दहन के दिन शाम को 6 बजकर 57 मिनट से रात 8 बजकर 14 मिनट तक भद्रा काल रहेगा.

होली का महत्व (Significance of Holi)

होली हिंदू धर्म का एक मुख्य और लोकप्रिय त्योहार है. यह वसंत की शुरुआत और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. होली पर लोग हर तरह के भेदभाव को भुलाकर फिर नई शुरुआत करते हैं. दो दिन मनाए जाने वाले इस त्योहार में पहले दिन समय होलिका दहन होता है और अगले दिन सुबह रंग और गुलाल से होली खेली जाती है. लोग दोस्तों और परिवार के साथ रंग खेलते हैं और खास तरह के खानपान का मजा लेते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: