
Hariyali Teej 2025: पंचांग के अनुसार, हरियाली तीज का व्रत हर साल सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर रखा जाता है. इस व्रत में सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए प्रार्थना करती हैं और कुंवारी लड़कियां अच्छे वर की चाह में इस व्रत को रखती हैं. हरियाली तीज के शुभ दिन पर भगवान शिव और मां पार्वती की पूरे मनोभाव से पूजा की जाती है. आज 27 जुलाई, रविवार हरियाली तीज पर बेहद शुभ महालक्ष्मी योग (Mahalakshmi Yog) बन रहा है. सिंह राशि में चंद्रमा और मंगल की युति से धनलक्ष्मी योग बनता है. इस शुभ महालक्ष्मी योग का कुछ राशियों को अत्यधिक फायदा मिल सकता है. जानिए कौनसी हैं वो लकी राशियां.
Nag Panchami 2025: नाग पंचमी कब है, जानिए इस साल कब मनाया जाएगा यह पर्व, क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त
किन राशियों के लिए शुभ है हरियाली तीज का महालक्ष्मी योग
कर्क राशिकर्क राशि के लिए हरियाली तीज का दिन बेहद शुभ रहेगा. इस राशि के जातकों को लक्ष्य प्राप्ति में मदद मिलेगी. कर्क राशि का आत्मविश्वास बढ़ेगा, नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं, व्यापार का काम बन सकता है और आर्थिक लाभ मिलेगा. कर्क राशि को नए अवसर भी मिलेंगे और परिवार में सुख शांति बनी रहेगी सो अलग.
मेष राशिहरियाली तीज पर बन रहा महालक्षमी योग मेष राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ रहेगा. इस राशि के जातकों को अतीत में किए गए कार्यों का लाभ मिलेगा, इनके अटके हुए काम बन जाएंगे, रचनात्मकता चरम पर होगी और जीवनसाथी के साथ रिश्ते मजबूत होंगे.
तुला राशितुला राशि (Libra) के लिए हरियाली तीज का दिन अच्छा रहेगा. इस राशि के जातकों को ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है लेकिन कमाई के नए रास्ते भी मिलेंगे. ये लोग अपनी किसी इच्छा को पूरा होते देख सकते हैं. घर में भी खुशी का माहौल रहेगा. देखा जाए तो महालक्ष्मी योग इस राशि के लिए अच्छा रहेगा.
सिंह राशिइस राशि के जातकों को अपने नेतृत्व गुणों के लिए तारीफ मिलेगी. सिंह राशि की पर्सनैलिटी में भी निखार आएगा. करियर में उन्नति के योग बढ़ेंगे, राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लाभ भी मिल सकेंगे.
कुंभ राशिहरियाली तीज इस राशि के जीवन में भी हरियाली लेकर आएगा. हरियाली तीज पर कुंभ राशि वालों को महालक्ष्मी योग के फायदे मिलेंगे. इस राशि के लिए करियर के नए रास्ते खुल सकते हैं, कारोबार अच्छा रहेगा, बिगड़े काम बनेंगे और आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं