विज्ञापन

Hariyali Teej 2024: आज है हरियाली तीज, जानिए व्रत खोलने का समय, भेजिये सभी को ये शुभकामना संदेश

Hariyali Teej 2024: आज हरियाली तीज पर महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए व्रत करती हैं. जानिए इस व्रत को करने के महत्व और पूजा विधि के बारे में. 

Hariyali Teej 2024: आज है हरियाली तीज, जानिए व्रत खोलने का समय, भेजिये सभी को ये शुभकामना संदेश
Happy Hariyal Teej: हरियाली तीज पर भगवान शिव और मां गौरी की पूजा की जाती है. 

Hariyali Teej 2024: हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का व्रत रखा जाता है. हरियाली तीज पर मान्यतानुसार सुहागिन महिलाएं पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखती हैं. इस दिन कुंवारी कन्याएं महादेव के समान वर पाने के लिए भी व्रत करती हैं. इस साल हरियाली तीज की तृतीया तिथि की शुरूआत 6 अगस्त की शाम 7 बजकर 52 मिनट पर हो गई है और इस तिथि का समापन अगले दिन 7 अगस्त की रात 10 बजकर 5 मिनट पर होगा. इस चलते उदयातिथि के अनुसार आज 7 अगस्त, बुधवार के दिन ही हरियाली तीज का व्रत (Hariyali Teej Vrat) रखा जा रहा है. जानिए हरियाली तीज पर कैसे करें पूजा और कब किया जा सकता है व्रत का पारण. 

हरियाली तीज पर पहली बार रख रही हैं व्रत, तो इस तरह करें पूजा, जानें पूरी विधि यहां

हरियाली तीज व्रत पारण | Hariyali Teej Vrat Paran 

हरियाली तीज के दिन अखंड सौभाग्य के लिए विवाहित महिलाएं निर्जला व्रत करती हैं. दिन में व्रत की पूजा की जाती है और शाम के समय चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही व्रत का पारण किया जाता है. हरियाली तीज की पूजा (Hariyali Teej Puja) में महिलाएं सौलह श्रृंगार करके पूजा करती हैं. इस दिन हरे रंग के वस्त्र पहनने का खास महत्व होता है. पूजा सामग्री में केले के पत्ते, तुलसी, शमी के पत्ते, काले रंग की गीली मिट्टी, नए वस्त्र, मां गौरी के लिए सौलह श्रृंगार की वस्तुएं, नारियल, कलश, दही, चीनी, धूप, शहद, दूध और पंचामृत आदि सम्मिलित किए जाते हैं. 

पूजा करने के लिए सुबह स्नान पश्चात महिलाएं पूजा की चौकी तैयार करती हैं. इस चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाकर भगवान शिव और माता पार्वती की प्रतिमा स्थापित की जाती है. इसके बाद विधि-विधान से पूजा सामग्री मां और महादेव के समक्ष अर्पित करते हैं. व्रत की कथा सुनी जाती है, आरती गायी जाती है और भोग लगाने के बाद पूजा का समापन होता है. 

हरियाली तीज के शुभकामना संदेश 

हरियाली छाई है चारों ओर,
फूलों की खुशबू आ रही है और,
पेड़-पौधे हरे-भरे खड़े हैं,
पक्षी चहचहा रहे हैं. 

हरियाली तीज की शुभकामनाएं! 

आयो रे तीज आयो,
मन में उमंग और दिल में तरंग लायो.

हरियाली तीज की शुभकामनाएं! 

भगवान शिव की कृपा होगी,
मिलता रहेगा मां पार्वती का आशीर्वाद,
जब हम सब मिलकर मनाएंगे हरियाली तीज का त्योहार.

हरियाली तीज की शुभकामनाएं! 

मेहंदी से सजे-रचे लाल-लाल हाथ
हरी-हरी खनकती चूड़ियों और घेवर की मिठास.

हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं!

फूल खिले हैं बागों में बारिश की है फुहार
दिल से आप सबको मुबारक
यह प्यारा तीज का त्यौहार.

हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं!

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com