मकर संक्रांति 2019 (Makar Sankranti 2019) हिंदुओं के बीच बेहद ही प्रसिद्ध है. इस दिन सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण होते हैं और खरमास समाप्ति के साथ ही शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाती है. शादी से लेकर पूजा-पाठ तक सभी मंगल कार्य मकर संक्रांति (Makar Sankranti) से शुरू कर दिए जाते हैं. इसी वजह से सबसे पावन कुंभ मेला (Kumbh Mela 2019) भी मकर संक्रांति (Makar Sankranti) से शुरू हो रहा है. लेकिन इस बार हर साल 14 जनवरी को आने वाली मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाई जाएगी (यहां जानिए क्यों?). मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2019) को दक्षिण भारत में पोंगल (Pongal) के नाम से जाना जाता है. गुजरात और राजस्थान में इसे उत्तरायण (Uttarayan) कहा जाता है. गुजरात में मकर संक्रांति के दौरान खास पंतग कॉम्पिटिशन (2019 International Kite Festival) भी होता है. वहीं, हरियाणा और पंजाब में मकर संक्रांति को माघी (Maghi) के नाम से पुकारा जाता है.
Makar Sankranti 2019: क्यों मनाई जाती है मकर संक्रांति, जानिए शुभ मुहूर्त, महत्व, पूजा विधि और मंत्र
अगर आपके यहां भी मकर संक्रांति 2019 (Makar Sankranti 2019) का खास महत्व है तो नीचे दिए गए मैसेजेस को भेजकर अपने करीबियों को विश करें.
Makar Sankranti 2019: इस बार 14 नहीं 15 जनवरी को मनाई जाएगी मकर संक्रांति, जानिए वजह
मूंगफली की खुशबू और गुड़ की मिठास,
दिलों में खुशी और अपनों का प्यार!
मुबारक हो आपको,
मकर संक्रांति का त्योहार!
Happy Makar Sankranti 2019!!!
पल-पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटों का सामना!
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना!
Happy Makar Sankranti 2019!!!
मीठी बोली, मीठी जु़बान,
इस त्योहार का यही है पैगाम,
Take Sweet, Talk Sweet & Be Sweet…
Happy Makar Sankranti 2019!!!
मीठे-मीठे गुड़ में मिल गया TiL
उड़ी पतंग और खिल गया DiL
चलो उड़ाएं पतंग सब लोग Mil
Happy Makar Sankranti 2019
तन में मस्ती, मन में उमंग,
देकर सबको अपनापन,
गुड़ में जैसे मिठापन,
होकर साथ हम उड़ाए पतंग,
भर दें आकाश में अपने रंग!
Happy Makar Sankranti 2019!!!
आशा है कि मकर संक्रांति का त्योहार,
ढेर सारी खुशियां लेकर आए,
आपका जीवन हमेशा आनंदमय रहे!
Happy Makar Sankranti 2019
कामना है कि आप भी ऊंचांइयों को छुएं,
आसमान में उड़ने वाली पतंग के जैसे,
आपको और आपके परिवार को,
मकर संक्रांति की ढेर सारी शुभकामनाएं!
खुशियों के त्योहार के साथ,
नई शुरुआत हो चुकी है!
आपको मकर संक्रांति की
ढेर सारी शुभकामनाएं!
Happy Makar Sankranti 2019
बाजरे की रोटी, नींबू का अचार,
सूरज की किरणें, चांद की चांदनी
और अपनों का प्यार, हर जीवन हो खुशहाल,
मुबारक हो मकर संक्रांति का त्योहार!
Happy Makar Sankranti 2019
सूर्य का त्योहार मकर संक्रांति आ गया है,
यह त्योहार आपके जीवन में ज्ञान और खुशी लाए,
पूरे साल आपका जीवन प्रकाशमय रहे!
Happy Makar Sankranti 2019
तिल हम हैं और गुड़ हो आप,
मिठाई हम हैं और मिठास हो आप,
इस साल के पहले त्योहार से,
हो रही अब शुरुआत!!
Happy Makar Sankranti 2019
VIDEO: देशभर में मकर संक्रांति और पोंगल का उल्लास
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं